श्रीचंद कृपलानी को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बनाने की अफवाह

shreechand-kriplaniराज्य मंत्रीमंडल के पुनर्गठन की चर्चाओं के बीच यकायक यह अफवाह फैली कि विधायक श्रीचंद कृपलानी को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बनाया गया है। वाट्स एप पर तो बाकायदा कुछ लोगों ने बधाई संदेश तक देना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ जानकार लोगों ने तुरंत इसका खंडन करते हुए बताया कि यह फर्जी खबर है, मगर ऐसी सुगबुगाहट होने का संदेह तो उत्पन्न हो ही गया।
असल में श्रीचंद कृपलानी आरंभ से मंत्री बनाए जाने का दबाव बना रहे हैं, मगर उनका नंबर इस कारण नहीं आया क्योंकि आरएसएस के दबाव में सिंधी समुदाय के प्रो. वासुदेव देवनानी को मंत्री बना दिया गया, ऐसे में उनके उनके चांस खत्म हो गए। बाद में जब जब ये चर्चा हुई कि प्रो. देवनानी को हटाया जा रहा है तो यही समझा गया कि उनके स्थान पर कृपलानी को मौका दिया जाएगा। आपको याद होगा कि बाद में कृपलानी को नगर सुधार न्यास का अध्यक्ष बनाया गया, मगर उन्होंने इस नियुक्ति को सिरे से खारिज कर दिया। वे मंत्री ही बनना चाहते हैं। चूंकि इन दिनों मंत्रीमंडल के पुनर्गठन की चर्चा जोरों पर है और संभवत: यह आगामी चुनाव से पूर्व का आखिरी बदलाव होगा, इस कारण उन्होंने पूरी ताकत झोंक रखी होगी। इसी के चलते कहीं न कहीं उनको मंत्री बनाए जाने की चर्चा हुई होगी। कदाचित इसी चर्चा को आधार बना कर उनके किसी समर्थक ने अफवाह फैला दी।

error: Content is protected !!