वसुंधरा के गायब होने पर तो ऐतराज नहीं हुआ था

क्रिकेट के मैदान से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धू के बिग बॉस सीजन 6 में जाने से बीजेपी में विवाद खड़ा हो गया है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने कहा है कि सिद्धू को बिग बॉस जैसे टीवी शो में नहीं जाना चाहिए था। नायडू के मुताबिक कोई भी जनप्रतिनिधि इतने दिनों तक जनता के लिए अनुपलब्ध नहीं रह सकता है। उनके इस विरोध के पीछे क्या कोई  राजनीति है, ये तो पता नहीं मगर कानाफूसी है कि ज्यादा समय तक जनता व कार्यकर्ताओं से दूर रहने पर राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे का विरोध करने की तो किसी में हिम्मत नहीं हुई। वे भी लंबे समय तक कथित रूप से लंदन में थीं। सिद्धूका तो फिर भी पता है कि बिग बॉस के घर में हैं, मगर वसुंधरा के बारे में तो यह भी पता नहीं था कि वे लंदन में ही हैं या कहीं और। हालत ये थी कि खुद उनकी लॉबी के नेताओं तक के संपर्क में वे नहीं थीं। वे एक दूसरे से ही पता किया करते थे और कयास मात्र लगाते थे। जहां सिद्धू के जनता से दूर रहने पर होने वाली परेशानी का सवाल है, वे तो मात्र एक सांसद हैं, जिसका असर एक संसदीय क्षेत्र पर पड़ेगा, मगर वसुंधरा तो राजस्थान में भाजपा विधायक दल की नेता हैं, उनके गायब रहने से पूरा राजस्थान उनकी गैर मौजूदगी से होने वाली परेशानी से गुजरा। इस दौरान प्रदेश में बाढ़ का कहर भी टूटा। कानाफूसी है कि सिद्धू महज एक सांसद हैं, इस कारण उन पर तुरंत अंगुली उठ गई, भाजपा नेताओं में इतनी हिम्मत कहां कि वे वसुंधरा के मामले में मुंह खोल सकें। वे राजस्थान भाजपा पर पूरी तरह से हावी हैं। तभी तो कहते हैं कि समरथ को नहीं दोस गुसांई।

1 thought on “वसुंधरा के गायब होने पर तो ऐतराज नहीं हुआ था”

Comments are closed.

error: Content is protected !!