नागौर के श्री बाला जी थाने के थानेदार स्व पूरणमल मीना के हत्यारों का क्या हुआ ?

*रोम जल रहा था और नीरो योग सीख रहा था*…..।.
puran mal meenaआज इतने दिन हो गये अमर शहीद पूरणमल मीना थानाध्यक्ष के हत्यारों का कोई सुराग नागौर पुलिस को नहीं मिला ,अभी तक तो गाड़ी नम्बर भी नहीं मिला मिला जिससे हत्या की थी , साथी पुलिस वाले और पूरणमल मीणा के घरवाले जोधपुर वाले कत्ल के केस की तरह ना तो आंदोलन कर सकते हैं , और ना ही कोई राजस्थान उच्च न्यायालय इन अनुसूचित जनजाति के लाचारों के लिये कोई टिप्पणी करेगा जैसे जोधपुर कमीश्नरेट के लिये माननीय उच्च न्यायालय कर रहा है ,
आम आदमी का विश्वास पुलिस पर कैसे कायम रहे यह चिन्तन का विषय है जब *एक थानाध्यक्ष के हत्यारे ही मुकामी पुलिस से पकडे नहीं जा रहे हैं , और सरकार और राजस्थान पुलिस मुख्यालय भी कोई प्रसंज्ञान ही नहीं ले रहा है* , और अबके मीणा समाज भी कुछ नहीं बोल रहा है और ना ही *शेरे ..ऐ..राजस्थान डॉक्टर करोडी लाल मीणा भी इस विषय पर कुछ बोल रहा है , डाक्टर साहब की तो राजस्थान सरकार से खुद की राजीनामे की वार्ताओं के चल रही हैं ऐसे में कुछ बोल कर कि कहीं वार्ता में व्यवधान या गतिरोध ना उत्पन्न हो जाये* ,शायद इसलिए भी चुप हों ?
और नागौर की बच्चा पुलिस के भरोसे तो कुछ होगा भी नहीं होना होता तो अब तक ही हो लेता
*मीणा जी के परीवार वालों को माननीय उच्च न्यायालय की शरण लेनी चाहिए ताकि उन्हें न्याय मिल सके और स्व पूरणमल मीना की आत्मा को शांति मिल सके*,

*आपका अपना राजेश टंडन वकील अजमेर*।

error: Content is protected !!