पायलट साहब ने दलिय राजनीति से ऊपर उठकर एक बहुत बड़ी मिसाल पेश की

sachinअजमेर में आयोजित साइकिल रैली में मैंने एक सबसे बड़ी बात देखी, श्री सचिन जी पायलट साहब ने सभा में अपने भाषण में एक बहुत बड़ी मिसाल कायम की हैं। श्री पायलट साहब ने अपने भाषण स्व. श्री सावरलाल जी जाट साहब को याद किया, महान किसान नेता बताया। और सावरलाल जी के निधन को अजमेर व किसान कौम के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया। श्री सचिन जी पायलट साहब ने दलिय राजनीति से ऊपर उठकर एक बहुत बड़ी मिसाल पेश की एवं उपस्थिति जन समूह का दिल जीत लिया। श्री सचिन जी पायलट साहब आपकी सोच को सलाम करता हूँ।
लेकिन एक दुर्भाग्य यह भी हैं कि अजमेर जिले के ही जाट समाज के ही नेता जो की डेयरी अध्यक्ष भी हैं, जिन्होंने अभी थोड़े दिनों पहले ही अजमेर के जवाहर रंगमंच पर डेयरी की आमसभा के बहाने सम्मेलन करके टिकट की लालसा पाले अपना राजनीतिक ताकत का शक्ति प्रदर्शन किया था, उस सम्मेलन में न तो स्व.श्री सावरलाल जी जाट साहब को याद किया गया और न ही स्व.श्री सावरलाल जी जाट साहब के योगदान को याद किया गया। जिले के बीजेपी के सभी बड़े-बड़े नेता उस सम्मेलन में थे। किसी ने भी स्व. श्री सावरलाल जी को याद नहीं किया और न ही उस सम्मेलन में स्व. श्री सावरलाल जी के परिवार के किसी सदस्य को बुलाया गया। जबकि अजमेर जिले में बीजेपी को मजबूत करने में स्व. श्री सांवरलाल जी का बहुत बड़ा योगदान था। आज अजमेर जिले के भाजपा के लगभग सभी छोटे- बड़े नेता स्व. सावरलाल जी जाट के परिवार को साइड लाइन करके खुद चुनाव लड़ने के सपने पाल रहे हैं।

प्रहलाद देवमाली मसूदा

whats app

error: Content is protected !!