M N दिनेश IGP की दहशस्त

*M N दिनेश IGP की दहशस्त ही इतनी बडी है कुछ अधिकारी तो A C B में जा कर भी पछता रहे हैं ,*

*आदरणीय M N दिनेश IPS , I G P ACB की वजह से राजस्थान सरकार के भष्ट्राचारी अधिकारियों पर बहुत जबरदस्त अंकुश लगा है , अधिकारी अब पैसे खाते हुऐ डरने लगे हैं पर छोटे अधिकारी जैसे थानेदार स्तर , तहसीलदार , सेल टैक्स विभाग , आबकारी निरीक्षक , मेडिकल निरीक्षक , और कोर्ट कचहरीयों में बिना डर के पैसे खा रहे हैं और भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर सरकारी अस्पतालों में व्यक्त है डाक्टर खुले आम घर पर मरीज देखते हैं अस्पताल में तो सिर्फ़ घर पर देखने का टाइम और घर का पता देते हैं ,*

*और आजकल सबसे ज्यादा पैसे और महिला अधिकारी खा रही हैं और भ्रष्टाचार कर रही हैं सरेआम वो तो अपना हक समझ कर पैसे खाती हैं और मजे की बात यह है उन्हें कोई पकडता भी नहीं है , और इसलिये वो खुले आम पैसे खा रही हैं अगर कोई कुछ उनके खिलाफ बोले तो उस पर वो यौन शोषण का केस लगाने का आरोप लगाने का डर दिखाती हैं ऐसे मैं कोई उनसे पंगा पालता ही नहीं है ,*

*अगर A C B विभाग को भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है तो अपने कानून भी कुछ सुधार करना चाहिए और अपने विभाग के अधिनस्थ अधिकारियों पर भी अंकुश लगाना चाहिए और हर महीने वो जो पुलिस , आबकारी , वनविभाग , नगरपालिका , नगर सुधार न्यास विभाग , सेलटैक्स , सबरजिस्ट्रार , और बडे डाक्टरों से तथा अन्य कमाऊपूतों से जो मंथली लेते हैं उसे भी बंद करवाना चाहिए ,*

*राजेश टंडन वकील अजमेर ।*

error: Content is protected !!