भाजपा के टिकट के दावेदारों की मुश्किल बढ़ी

राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व संघ लॉबी में बंटी भाजपा में फिलवक्त कोई सुलह होती न देख कर आगामी विधानसभा चुनाव का टिकट लेने के इच्छुक दावेदारों की मुश्किल बढ़ गई है। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि वसुंधरा से लाइजनिंग बैठाएं या फिर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी से। जाहिर सी बात है कि एक की ओर रुझान रखते हैं तो दूसरा नाराज हो सकता है। और यही वजह है कि टिकट के दावेदार दोनों से ही गुपचुप मिल रहे हैं, ताकि किसी को जानकारी न हो कि वे किस खेमे से टिकट की उम्मीद पाले हैं। बावजूद इसके खबरची नेता वसुंधरा व चतुर्वेदी को खबर पहुंचा ही रहे हैं कि अमुक-अमुक नेता किससे मिला था या कौन-कौन क्या-क्या जोड़-तोड़ कर रहा है। स्वाभाविक सी बात है कि वसुंधरा व चतुर्वेदी के लिए भी परेशानी बढ़ गई है कि वे किस दावेदार पर भरोसा करें, कि टिकट दिलवाने के बाद वह उनके साथ रहेगा भी या नहीं। इस कारण वे भी अपने स्तर पर पूरी नजर रखे हुए हैं।

Comments are closed.

error: Content is protected !!