बलात्कारियों को नपुंसक बनाने का प्रस्ताव

कानाफूसी है कि कांग्रेस महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध से निपटने के लिए एक सख्त ड्राफ्ट बिल की तैयारी में जुट गई है। यह ड्राफ्ट जस्टिस वर्मा कमिटी को सुझाव के तौर पर पेश किया जाएगा। ड्राफ्ट में कांग्रेस ने सुझाया गया है कि बलात्‍कारियों को केमिकल के माध्‍यम से नपुंसक बनाया जाए। ताकि भविष्‍य में कोई ऐसा घिनौना अपराध करने से पहले पचास बार सोचे। इसके अलावा फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन का सुझाव दिया गया है। इसके अलावा कांग्रेस चाहती है कि बलात्‍कारियों को कम से कम 30 साल की कैद हो। इस बिल को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी हरी झंडी दे दी है।गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जे. एस. वर्मा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमिटी गठित की है। जिसका काम दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सुझा देना है। तीस दिन के अंदर कमिटी को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।

2 thoughts on “बलात्कारियों को नपुंसक बनाने का प्रस्ताव”

  1. जनता कॊ फिर सॆ बॆवकूफ बनानॆ का नया हथकन्डा है यॆ, नपुन्सक ही बनाना है तॊ सर्जरी सॆ बनाऒ, कॆमिकल सॆ नपुन्सक बना या नही यॆ क्या जनता चैक करनॆ जाऎगी या इसका कॊई मापदन्ड है?

Comments are closed.

error: Content is protected !!