हाल ही पूर्व भाजपा पार्षद जे के शर्मा ने युवा भाजपा नेता भंवर सिंह पलाडा से अनौपचारिक मुलाकात की। इसकी फोटो उन्होंने फेसबुक पर साझा की है। फोटो के साथ लिखे मजमून से यही जाहिर होता है कि संयोग से जिला परिषद जाने पर यूं ही उनसे मिल लिए। उनकी बात पर यकीन करना ही चाहिए, वैसे भी उनके पुराने संबंध रहे हैं, मगर फेसबुक पर उसके प्रदर्शन के राजनीतिक हलके में अर्थ निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। ज्ञातव्य है कि पार्टी से निलंबन के बाद उन्होंने जो मार्ग चुना है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि उनके दिमाग में कोई ब्ल्यू प्रिंट तैयार हो रहा है। उनकी फेसबुक पोस्टों में भीतर उबल रहा लावा साफ महसूस किया जा सकता है। इसी कडी में इस अनौचारिक मुलाकात के ये मायने निकाले जा रहे हैं कि कहीं वे भावी राजनीतिक समीकरण का ताना बाना तो नहीं बुन रहे। पलाडा जैसी शेर हस्ती के साथ फोटो खिंचवा कर उसे सार्वजनिक करना बेमकसद तो हो नहीं सकता। हो सकता है अभी केवल संभावना ही तलाश रहे हों।