लगता है कि कांग्रेस में राहुल गांधी को ‘बड़ी’ जिम्मेदारी देने का वक्त आ गया है। गुलाबी नगर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर में लगे पोस्टर तो कुछ ऐसी ही कहानी बयां कर रहे हैं। ऐसा आभास होता है जैसे चिंतन शिविर का एजेंडा कुछ और नहीं बल्कि राहुल गांधी ही हैं। शिविर के बाहर और अंदर हर तरफ राहुल गांधी के पोस्टरों की भरमार है। हर तरफ राहुल गांधी के ही पोस्टर नजर आ रहे हैं। महत्वपूर्ण बात ये है कि यहां न तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और न ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सिंगल पोस्टर हैं। राहुल के अलावा बाकी सभी महत्वपूर्ण नेताओं के पोस्टर समूह में हैं।
सोनिया और राहुल जिस होटल में रुके हैं वहां भी सिर्फ राहुल के ही बड़े-बड़े कटआउट लगे हैं। जानकारों की मानें तो ये इशारा इस बात का है कि चिंतन शिविर में राहुल को लेकर कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि कांग्रेस ने अपने युवाओं को हमेशा अवसर दिया है और आगे भी देगी। पार्टी में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता संदीप दीक्षित के मुताबिक हमारे सबसे युवा नेता राहुल हैं। उन्होंने हमेशा युवाओं की भागीदारी बढ़ाने की बात की है। रामलीला मैदान से भी यही कहा था और ये हमारी पार्टी को और लोकतांत्रिक करेगा और नए विचार आएंगे।