देवनानी ने की कंवल प्रकाश को टिकट की सिफारिश

kanwalVasudev Devnaniअजमेर उत्तर के भाजपा विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट की दौड़ में नंबर वन होने के बावजूद दौड़ से अपने आपको अलग करते हुए शहर जिला भाजपा के प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी को टिकट देने की सिफारिश कर दी है। कानाफूसी है कि उनका हृदय परिवर्तन इस कारण हुआ है कि अजमेर के औंकारसिंह लखावत निष्ट सारे भाजपा नेता उनके खिलाफ हो गए हैं। अव्वल तो वे टिकट लेने नहीं देंगे। गर संघ के दबाव में टिकट लेकर आ भी गए तो जीतने नहीं देंगे। गर जीत गए तो मंत्री नहीं बनने देंगे, क्योंकि सारे अनिता भदेल को ही जिताने व उन्हें ही मंत्री बनाने की पैरवी करने वाले हैं। ऐसे में अपना बुढ़ापा खराब करने की बजाय बेहतर है कि सम्मानजनक तरीके से दौड़ से अपने आप को अलग कर लिया जाए।
ज्ञातव्य है कि ये वही देवनानी हैं, जिन्होंने कभी लंबे अरसे तक अजमेर भाजपा के भीष्म पितामह औंकार सिंह लखावत का अजमेर नगर की सीमा में प्रवेश प्रतिबंधित करवा रखा था। अब जब कि लखावत चारण शैली अपनाते हुए वसुंधरा शरणम गच्छामि हुए हैं, वे फिर से पावर में आ गए हैं और उनका एक सूत्रीय कार्यक्रम है कि येन केन प्रकारेण देवनानी को निपटाया जाए। देवनानी भी खतरे को भांप गए हैं। यही वजह है कि उनका हृदय परिवर्तन हो गया है। टिकट की दौड़ से अलग होने की एवज में वे भाजपा सरकार बनने पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष बनाने की मांग करेंगे। बुरा न मानो होली है।

error: Content is protected !!