भाजपा में अब लखनउ सीट पर विवाद

lal jiलखनऊ / बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की वाराणसी से उम्मीदवारी को लेकर मुरली मनोहर जोशी का जोश ठंडा पड़ने के बाद पार्टी में लखनऊ सीट को लेकर विवाद पैदा होता दिख रहा है। लखनऊ से वर्तमान सांसद लालजी टंडन ने कहा है कि वह अपनी सीट केवल नरेंद्र मोदी के लिए खाली करेंगे। यहां से पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा है। चर्चा है कि राजनाथ सिंह इस बार गाजियाबाद से चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं। जब टंडन से पूछा गया कि राजनाथ सिंह के लखनऊ शिफ्ट होने की स्थिति में वह क्या करेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘अगर मोदी यहां से चुनाव लड़ना चाहें तो मैं यह सीट खाली कर दूंगा। मुझे इस बारे में नहीं पता कि कोई क्या चाहता है। मुझसे अभी तक किसी ने बात नहीं की है।’ टंडन का यह बयान जोशी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि ऐसा कोई फैसला नहीं होगा, जिससे हमारे प्रधानमंत्री उम्मीदवार या पार्टी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचे या चुनावी नतीजे पर असर पड़े। साफ है कि जोशी के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे थे। इससे पहले शनिवार को खबर आई थी कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में वाराणसी सीट को लेकर अनिश्चय की स्थिति पर जोशी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से सीधे-सीधे सवाल कर लिया था। जोशी के बदले-बदले तेवर से साफ है कि अब वह वाराणसी सीट की दावेदारी को लेकर अड़ेंगे नहीं।
जोशी ने इस बात को भी खारिज किया कि वाराणसी में मोदी और उनके समर्थकों के बीच पोस्टर वॉर छिड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘हर अनुशासित सदस्य की जिम्मेदारी होती है कि वह पार्टी की बात माने।’ संकेत साफ है कि वह अब विवाद को बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं। माना जा रहा है कि 13 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद बीजेपी वाराणसी, लखनऊ और कानपुर जैसी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देंगी।

error: Content is protected !!