जसोदा बेन ने ‘विजय मुहूर्त’ में डाला वोट

jasodaben (1)अहमदाबाद / बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के गांधीनगर से वोट डालने के करीब साढ़े तीन घंटे बाद उनकी पत्नी जसोदाबेन ने भी मेहसाणा में अपना वोट डाला। जसोदाबेन दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर उंझा के कुमार प्राथमिकशाला के पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचीं। गौरतलब है कि 12.39 को ‘विजय मुहूर्त’ माना जाता है। माना जा रहा है कि जसोदाबेन ने जानबूझ कर यह समय चुना है। परिवार के लोगों के मुताबिक, वह इस चुनाव में मोदी की जीत की दुआ कर रही हैं। जसोदाबेन पहली बार यूं मीडिया के सामने खुलकर सामने आईं। लाल साड़ी और ब्लाउज पहनीं जसोदाबेन जैसे ही पोलिंग बूथ पर आईं, पहले से मौजूद मीडिया ने उन्हें घेर लिया। लेकिन उन्होंने किसी से बात नहीं की। वोट डालने के बाद वह चुपचाप वहां से निकल गईं।

2 thoughts on “जसोदा बेन ने ‘विजय मुहूर्त’ में डाला वोट”

  1. यह भी खबर बन गयी? किस समय किस महूरत में आई यह भी विचार करने योग्य बात बन गयी? धन्य है मीडिआ और किसी की पत्नी या पति समाचार नहीं बना?

  2. Jaha hamare certificate dhari associate mahoday ho waha kuch bhi sambhav hai mahendra ji…….lagta hai aache din chalu ho gaye hai…….hahahahahahaha

Comments are closed.

error: Content is protected !!