कंपनी मामले में प्रियंका ने अपनी गलती

priyanka_gandhiनई दिल्ली / प्रियंका गांधी वाड्रा को हाल ही में कंपनी कानून से जुड़े एक मामले में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के सामने अपनी गलती माननी पड़ी है। उन्होंने डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर (DIN) जारी करने के एक से ज्यादा आवेदन किए थे, जिसकी शिकायत पर हुई पूछताछ में प्रियंका ने इसे एक गैरइरादतन भूल बताया। गौरतलब है कि 1 नवंबर 2006 को जारी अधिसूचना के मुताबिक, कंपनी के डायरेक्टर के पास DIN होना जरूरी है। प्रियंका के एक से ज्यादा आवेदन की शिकायत बीजेपी के सीनियर नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने की थी। इसमें उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम का भी नाम लिया था।
स्वामी का कहना था कि प्रियंका और कार्ति के पास कई DIN हैं, जिसकी इजाजत कंपनी कानून में नहीं है। शिकायत के जवाब में स्वामी को भेजे गए खत में कॉरपोरेट मामलों के सचिव नावेद मसूद ने बताया है कि प्रियंका ने DIN के लिए कई आवेदन करने की बात मानी है। साथ ही यह भी कहा है कि यह गलती से हुआ, वह जानबूझकर ऐसा नहीं करना चाहती थीं।  मसूद के मुताबिक, कार्ति को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई का फैसला लिया जाएगा। उधर, स्वामी का कहना है कि एक से ज्यादा DIN रखना अपराध है, ऐसा करने वाले कई कांग्रेस नेताओं की लिस्ट उन्होंने तैयार कर ली है और जल्द ही उनके खिलाफ क्रिमिनल केस दायर करेंगे।

error: Content is protected !!