बिहार के मुख्यमंत्री होंगे जीवन राम मांझी

jeevan ran manjhiपटना / जेडी (यू) नेता जीतन राम मांझी बिहार के नए मुख्यमंत्री होंगे। शरद यादव ने इस बात की पुष्टि कर दी है। दो दिन पहले ही नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद विधायक दल ने अगले मुख्यमंत्री का चुनाव करने की जिम्मेदारी उन्हीं को सौंपी थी। सोमवार शाम को नीतीश कुमार मांझी के साथ राज्यपाल से मिले। मांझी 2014 में लोकसभा चुनाव लड़े थे। उन्होंने गया सीट से चुनाव लड़ा और हार गए। वह तीसरे नंबर पर रहे थे। जीतन राम मांझी को नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है।
मीडिया से बातचीत में मांझी ने कहा, ‘माननीय नीतीश जी ने जितना अच्छा काम किया है और समाज में जो प्रतिक्रियाएं हो रही हैं, उसे संभालना भी चैलेंज है। उनका निर्देशन रहेगा और टीम के सहयोग से हम सभी चुनौतियों को पार पा लेंगे।’मांझी महादलित हैं और काफी अर्से बाद कोई महादलित बिहार के मुख्यमंत्री पद पर बैठेगा। जब नीतीश कुमार पहली बार राज्य में सरकार बना रहे थे, तब भी जीतन राम मांझी का नाम मंत्रियों की सूची में शामिल था, लेकिन उन पर एक शिक्षा घोटाले के आरोप लगे थे, जिस कारण उनका नाम कट गया और उन्हें रातोरात इस्तीफा देना पड़ा। बाद में वह घोटाले के आरोपों से बरी हो गए और राज्य में मंत्री बने।

error: Content is protected !!