अब ओवैसी के बडे भाई ने उगला मोदी के खिलाफ जहर

website

asduddin-ovaisiनई दिल्ली / लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी नेता अपने जहरीले भाषणों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के बाद अब उनके बड़े भाई और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी का जहरीला भाषण वाला विडियो सामने आया है। इस विडियो में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ परिवार के खिलाफ जहर उगला है। हालांकि, भाषण के दौरान वह सीधे मोदी का नाम लेने से बचते हुए दिखे। यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। विडियो में एमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी की भाषा से साफ लग रहा है कि उनका यह बयान लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद और प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण से पहले का है। इस भाषण में उन्होंने धार्मिक उन्माद भड़काने वाली कई बातें कहीं। विडियो के शुरू में असदुद्दीन बीजेपी को बहुमत मिलने का जिक्र करते हुए अफसोस जता रहे हैं और हैदराबाद के लोगों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि वे देश में बह रही धारा से विपरीत चले। इसके बाद असदुद्दीन भड़काऊ भाषण के दौरान एक जगह मोदी की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए उन्हें और समुदाय विशेष के खिलाफ अपशब्द कहते हुए नजर आए। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने एक विदेशी न्यू‍ज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में गुजरात दंगे के सवाल पर कहा था, ‘अगर कोई कुत्ते का बच्चा भी आपकी कार के नीचे आकर मर जाता है, तो दुख होता है।’ मोदी के इस बयान को कुछ लोगों ने अल्पसंख्यक समुदाय से जोड़कर देखा था।

गौरतलब है कि इसके पहले असदुद्दीन के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद की ही एक सभा में जहर उगला था। पिछले साल दिसंबर में पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में अकबरुद्दीन के खिलाफ आदिलाबाद और निजामाबाद जिलों में मामले दर्ज किए थे। अकबरुद्दीन पर देशद्रोह और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के भी आरोप लगे हैं। अकबरुद्दीन के जवाब में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता प्रवीण तोगड़िया ने भी जहरीला भाषण दिया था।

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए
http://youtu.be/Eil2tzPGpV4

error: Content is protected !!