आम नेता अंजलि दामनिया ने इस्तीफा दे कर वापस लिया

anjaliआम आदमी पार्टी की नेता अंजलि दमानिया ने एक दिन के भीतर ही पार्टी छोड़ने का अपना फैसला बदल लिया है। गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा देने वालीं दमानिया ने शाम को ही इस्तीफा वापस ले लिया और पार्टी के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। 45 वर्षीय दमानिया महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी की संयोजक के तौर पर काम करती रहेंगी। दमानिया ने पार्टी के अपने सहयोगियों के नाम लिखे त्याग पत्र में कोई वजह नहीं बताई थी। उन्होंने लिखा था, ‘प्रिय साथियो, भारी मन के साथ मैं आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ रही हूं। अरविंद के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। वह बड़े भाई की तरह हैं। मैं बस इतना ही अनुरोध करना चाहती हूं कि मेरे पार्टी छोड़ने के फैसले में कोई साजिश न खोजी जाए।’ सामाजिक कार्यकर्ता दमानिया ने नागपुर सीट से बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। वह चुनाव हार गई थीं। उन्हें 69081 वोट मिले थे और वह चौथे नंबर पर रही थीं।

1 thought on “आम नेता अंजलि दामनिया ने इस्तीफा दे कर वापस लिया”

  1. क्यों तो इस्तीफा दिया और क्यों वापिस ले लिया?ये भी केजरीवाल की तरह मीडिया में बने रहने के रोग से ग्रसित हो गयी लगती है आम आदमी पार्टी के सभी लोगों को यह रोग है जब अब उनको यह मौका नहीं मिल रहा वे कुंठित हो इस प्रकार की हरकते कर रहे हैं

Comments are closed.

error: Content is protected !!