नरेंद्र मोदी राष्ट्र को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे-धावलीकर

modiबिकनी पर विवादित बयान देने वाले गोवा के मंत्री सुदीन धावलिकर के बाद अब उनके भाई और गोवा के सहकारी मंत्री दीपक धावलीकर ने एक विवाददित बयान दे दिया है. सहकारी मंत्री दीपक धावलीकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. यानी भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाएंगे.इसके बाद सामाजिक व सांस्कृतिक विविधता के लिए जाना जाने वाले भारत की छवि पर एक जोरदार धक्का लगा है. धावलीकर के हिंदूत्व के इस बयान के बाद राजनीति में भाजपा सरकार की मानसिकता को लेकर फिर से बहस शुरू हो गई थी. आपको बता दें कि सहकारी मंत्री ने कहा है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए पीएम मोदी काम करेंगे. उम्मीद को झटका आपको बता दें कि जब से नरेंद्र मोदी सरकार में आए हैं तभी से समाज हर तबका उनको उम्मीद की नजर से देख रहा है.
कई मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यही सोचकर वोट दिया था कि भाजपा अपनी हिंदूत्व की छवि को आगे नहीं बढ़ाएगी बल्कि सभी को साथ लेकर चलेगी. लेकिन इस बयान के बाद लोगों का विश्वास फिर से डगमगा गया है. ऐसे में ऐसे विवादित बयान उको अगले विधानसभा चुनाव में भारी पड़ सकते हैं.आपको बता दें कि देश में कई राज्यों में इस साल व अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. दोनो मंत्री हैं गोवा की भाजपा सरकार में सुदीन और दीपक दोनों ही गोवा बीजेपी के सहयोगी दल महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी से हैं और मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर की सरकार में मंत्री हैं. दीपक धावलिकर के बयान से पहले गोवा के ट्रांसपोर्ट मंत्री सुदीन धावलिकर ने गोवा के समुद्री तटों पर महिलाओं के बिकिनी पहनने पर बैन लगाने की बात कही थी. हालांकि बयान के बाद विवाद बढ़ जाने पर सुदीन से बयान वापस लेने के लिए कहा गया.

error: Content is protected !!