नौगॉव पुलिस की लापरवाही से नगर में हो रही चौरियॉ

मनसा देवी मंदिर से मूर्तियॉ चोरी होने से बची-चोरो के नाम खुलासा के बाद नही गिरफ्तार कर रही पुलिस
chatarpur-logoछतरपुर:- नगर के अनेक मंदिरों से घंटा चोरी होने एवं बड़े मंदिर से अष्टधातू की मूर्तियॉ चोरी हो जाने के बाद आज तक नौगॉव पुलिस मंदिरों की चोरियों का पता नही लगा सकी , नगर के मेडीकल संचालक श्री कैलाष साहू के पुत्र के तिल्कोत्सव के बाद दो लाख की नगद चोरी करने में भी नगर के लोग युवाओं को पकड़ा था जिसमें एक अंग्रेजी पिस्तोल पुलिस ने बरामद की थी एक पिस्तोल गोलमाल होने की चर्चायें सुर्खियो में रही । गत दिवस नौगॉव के मनसा देवी मंदिर पर हो रही षिवपुराण कथा एवं षिव निमार्ण के पण्डाल में रात्रि 3 बजे हथियारों से लैष देा चोरों ने मंदिर की मूर्तियॉ चुराने का प्रयास किया लेकिन कथा बाचक महन्त श्री रामकिषोर दास जी के जाग जाने पर चोरो का ललकारा गया उसके बाद भी 25 किलो. पीतल की बजनी परात चोरी कर ले गये । चोरो की पहचान भी हो जाने के बाद नौगॉव पुलिस उन्हे गिरफतार नही कर रही है ं । महन्त रामकिषोर दास जी ने कहा कि इन चोरों की गिरफतारी से नौगॉव नगर की अनेक चौरियों का खुलासा हो सकता है इसलिए जिला पुलिस अधीक्षक छतरपुर से नौगॉव के चोरों को गिरफतार करने की मॉग की है ।
जानकार सूत्रों के अनुसार इन चोरों के दो सदस्यों को पुलिस ने छःै माह पूर्व अवैद्य कट्टा कारतूस के साथ गिरफतार किया गया । इस चोर गिरोह में एक पुलिस कर्मचारी का पुत्र अपराधिओं का सरगना है नगर में चोरी करने बालों की संख्या 7 है जो एक ही गिरोह के सभी सदस्य है । यह चोर ष्षासकीय कार्यालय के लोहा , फर्नीचर, सामग्री कवाड़ में बैच चुके है , जनपद पंचायत कार्यालय के पीछे एवं लोनिवि0 काया्रलय के पीछे खण्डहरों में यह सभी एकत्रित होते रहे । बर्तमान में बिलहरी के बड़ोरिया मंदिर एवं नौरा पहाड़ी के पीछे हनुमान जी मंदिर पर एकत्रित हो रहे है पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस सूचनादाता की बात पर ध्यान न देकर कहती है कि हम नषाकरने बाले युवाओं को नही पकड़ सकते है । यहां तक जानकारी मिली है कि राहुल नाम के एक चोर को पुलिस ने पकड़ा था लेकिन उसने कलाकारी के बाद पुलिस थाना से पुलिस कर्मचारियेां ने छोड़ दिया है । नगर में सालों से हो रही चोरियों की सुरागरसी के लिए बस स्टेन्ड पर एक होटल संचालक के घर पर चोरो का डेरा डला रहता है । पुलिस को अनेकोंवार सूचना देने के बाद भी पुलिस छापामार कार्यावाही नही कर रही है।
Santosh Gangele

error: Content is protected !!