उमर अब्दुल्ला ने की राहुल की तारीफ

umar abdulhaउधमपुर / बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा को लेकर राहुल गांधी के लोकसभा में आसन के समक्ष आने के दो दिन बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनमें आए राजनीतिक बदलाव की सराहना की और कहा कि इस संकट भरे समय में यह कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है। उमर ने आक्रामक मुद्रा की सराहना की और कहा कि कांग्रेस नेता में वह ताकत हैं जो पार्टी जनों को इस संकट भरे समय में बांध सकती है। नैशनल कॉन्फ्रेन्स के नेता ने कहा, ‘राहुल हमेशा से ऐसे व्यक्ति रहे हैं जो बोलने को इच्छुक रहते हैं। पिछले 10 साल से यह समस्या रही कि केंद्र में उनकी सरकार थी और कई बार जो बातें उनके दिमाग में होती हैं यदि वह उसे बोल दें तो उसे गलत समझ लेने का जोखिम होता है। लिहाजा यह सही था कि उन्होंने अपनी सलाह को अपने तक ही रखा।’
उन्होंने कहा, ‘आज वह विपक्ष में हैं और निश्चित तौर पर राहुल एक ऐसी ताकत हैं जो इस संकट भरे समय में कांग्रेस को बांधे रख सकते हैं। मैं खुश हूं कि वह संसद में बोले और वह आने वाले समय में भी यह करते रहेंगे।’ राहुल ने 6 अगस्त को सांप्रदायिक हिंसा की बढ़ती घटनाओं के मुद्दे को लोकसभा में उठाया था और अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की निष्पक्षता पर सवाल भी उठाया था। विरोध जताते हुए राहुल अपने पार्टी सदस्यों के साथ आसन के समक्ष आ गए थे। पिछले 10 साल में उन्होंने पहली बार यह कदम उठाया। यह पूछे जाने पर कि क्या प्रियंका गांधी आने वाले दिनों में कांग्रेस में शामिल होंगी, उमर ने कोई सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा, कृपया कोई अन्य सवाल करें।

error: Content is protected !!