राजस्थानी भाषा व सिनेमा को बढ़ावे के लिए हर संभव मदद- कोठारी

फिल्म निर्माता व युवा उद्योगपति कोठारी का जन्मदिन मनाया !!
10668437_699058516842035_897871805_nमुम्बई / राजस्थान रॉयलवुड सिनेमा के लिऐ बन
रही कई राजस्थानी फिल्मो के चल रहे पोस्ट प्रोडक्शन के कार्य हेतु
राजस्थान से मुम्बई आऐ फिल्म निर्माता , निर्देशक और कलाकारो ने मिलकर आज
प्रसिद्ध उद्योगपति एवं फिल्म निर्माता तिलोक कोठारी का मुम्बई स्थित
त्रिशा स्टुडियो मे जन्मदिन मनाया ! प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म
निर्माता एवं युवा उद्यमी तिलोक कोठारी ने मुम्बई मे राजस्थानी भाषा –
कला एवं संस्कृति तथा फिल्मो को बढ़ावा देने के लिऐ यहाँ मुम्बई मे
राजस्थानी फिल्मो के निर्माताओ एवं निर्देशको तथा सिनेमा को हर संभव
सहयोग हेतु फिल्म की शूटिंग के बाद का सम्पूर्ण सम्पादन के लिऐ अन्धेरी
मे त्रिशा स्टुडियो का भव्य निर्माण किया जहाँ राजस्थानीयो को फिल्म के
सम्बंधित पूरा सहयोग मिल सके , ऐसे राजस्थानी भाषा व सिनेमा को समर्थन
करने वाले फिल्म निर्माता तिलोक कोठारी का मुम्बई मे आज
निर्माता-निर्देशक और कलाकारो ने जन्मदिन मनाया , इस अवसर पर श्री कोठारी
ने कहा कि राजस्थान में बन रही राजस्थानी भाषा कला व संस्कृति को जीवित
रखने के लिए निर्माणाधीन फिल्मो को मुंबई में हर संभव सहयोग करूँगा ! इस
मौके पर कई दर्जनो हिन्दी व राजस्थानी फिल्मो एवं धारावाहिको मे अभिनय
कर चुके राजस्थान के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और अभिनेता राज जांगिड व
क्षितिज कुमार , एवं निर्देशक राहुल वर्मा , संगीतकार शेखर शर्मा ,
निर्माता आदित्येन्द्र शर्मा व मुकेश सौलंकी , कलाकार ऐश्वर्या अरोडा ,
निर्माता रामसजन मौर्या, विजय कुमार सिंह , डायरेक्टर नंदकिशोर महतो व
विमलेश कुमार , सत्येन्द्र सिंह , विजय तस्वीर , रोहित टाडा , एडिटर चेतन
मोरीवाल , दीपांशु सौलंकी , एडिटर अजय दुबे और सुधीर हुमरे आदि कई
गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे !
Raj Jangid
9829033630
Rajasthan

error: Content is protected !!