असम हिंसा : विधायक गिरफ्तार

असम हिंसा मामले में राज्य की पुलिस ने गुरुवार को बोडोलैंड पिपुल्स फ्रंट [बीपीएफ] के विधायक प्रदीप ब्रह्मा को गिरफ्तार कर लिया। असम के पुलिस महानिदेशक एलआर बिश्नोई ने बताया कि विधायक के खिलाफ कोकराझाड़ जिले के दोताम और फकीराग्राम पुलिस स्टेशन में सात मामले दर्ज किए गए थे। गौरतलब है कि बीपीएफ राज्य सरकार में शामिल है।

इस बीच असम के कोकराझाड़ में फैली ताजा हिंसा के मद्देनजर वहां पर एक बार फिर से क‌र्फ्यू लगा दिया गया है। बुधवार देर रात फैली हिंसा में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है और दो लोग लापता बताए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि असम में पिछले कई दिनों से जारी हिंसा में अभी तक कई लोग मारे जा चुके हैं। असम में फैली हिंसा के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी भी दो बार असम का दौरा कर चुके हैं। असम हिंसा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पूरी मदद देने का वायदा भी किया है।

error: Content is protected !!