स्कूली बच्चों को स्वच्छ भारत अभियान का महत्व बताया

DSC05485छतरपुर – गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने गत ष्षनिवार को सुबह 11 बजे ग्राम पिपरी वार्ड नं0 1 प्राथमिक पाठषाला से स्वच्छ भारत अभियान जन जाग्रति संदेष का षुभारम्भ किया । इस अवसर पर उनके साथ समाजसेवी आन्नदा पेन्टर साथ रहे । स्कूली बच्चों को ज्ञानवर्धक सामान्य ज्ञान, षिक्षाप्रद पुस्तकें भी संगठन की ओर से दी गई । एक हजार से अधिक बच्चों को भारतीय संस्कृति, महापुरूषों की जीवनी से अवगत कराया ।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व्दारा 2 अक्टूवर 14 से जो स्वच्छ भारत अभियान की ष्षुरूआत की है इस योजना का ष्षुभारम्भ स्वागत गणेषष्षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेष ने नगर नौगॉव के वार्ड 1 से किया ,उसके बाद ग्राम दौरिया, पुतरया, पचवारा, बड़ागॉव, जोरन, अमा, चुरवारी, कराठा, पपटुवा, कैमाहा, रानीपुरा तक किया । पूरे दिन भ्रमण कर ष्षानिवार को होने बाली बाल सभाओं में सहभागीदार बन कर बच्चों को स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी उसके लाभ बतायें । स्कूली बच्चों को नियम संयम की जानकारियों दी गई साथ ही जीवन में षिक्षा, स्वास्थ्य , स्वच्छता, समरसता एवं समाज के बिष्य का समझाया । इस जन जाग्रति अभियान को स्कूली षिक्षकगण ने सराहना की तथा बच्चों को दी गई ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए प्रेस क्लब संगठन का आभार व्यक्त कर सराहना की ।
Santosh Gangele

error: Content is protected !!