एग्जिट पोल: किस दिग्गज की जीत, किसको मात

electionनई दिल्ली / हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अब एग्जिट पोल का सिलसिला जारी है। एग्जिट पोल में दोनों राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। इस चुनाव में कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर लगा है। आईबीएन-ऐक्सिस और एबीपी-नीलसन ने इन खास सीटों पर चुनाव परिणाम का एग्जिट पोल किया है।
इन एग्जिट पोल की माने तो दोनों राज्यों में कई चौंकाने वाले परिणाम दिख सकते हैं। कई दिग्गज अपनी सीट गंवा सकते हैं। जानिए, बड़े नामों का क्या है हाल…
महाराष्ट्र की खास सीटों के लिए एग्जिट पोल
आईबीएन- ऐक्सिस का सर्वे:
सोलापुर – परिणीति शिंदे (कांग्रेस) – हार सकती हैं
बांद्रा वेस्ट- बाबा सिद्धकी (कांग्रेस) – हार सकते हैं
कराड साउथ- पृथ्वीराज चौहान (कांग्रेस) – जीत सकते हैं
कलीना – कृपाशंकर सिंह (कांग्रेस) – हार सकते हैं
बांद्रा वेस्ट – आशीष शैलार (बीजेपी) – जीत सकते हैं
नागपुर – देवेंद्र फणनवीस (बीजेपी) – जीत सकते हैं
बारामती – अजित पवार (एनसीपी) – जीत सकते हैं
परली – पंकजा मुंडे (बीजेपी) – जीत सकती हैं
मानखुर्द – अबू आजमी (समाजवादी पार्टी) – हार सकते हैं
शिवड़ी- अजय चौधरी (शिवसेना) – जीत सकते हैं
अंधेरी ईस्ट – रमेश लटके (शिवसेना) – जीत सकते हैं

एबीपी नीलसन के सर्वे के अनुसार:
कराड साउथ – पृथ्वीराज चव्हाण (कांग्रेस) – मुश्किल में हैं
बोरीवली – विनोद तावड़े (बीजेपी) – जीत सकते हैँ
वर्ली- सचिन अहीर (एनसीपी) – हार सकते हैं
जलगांव सिटी – सुरेश जैन (शिवसेना) – हार सकते हैं
भायखला- गीता गवली (एबीएस) – जीत सकती हैं
नंदूरबार- विजय गावित (बीजेपी) – जीत सकते हैं
अमरावती बाडनेरा – राव साहेब शेखावत (कांग्रेस) – हार सकते हैं
श्रीगोंडा – बबन पावपूते (बीजेपी) – हार सकते हैं
शिरडी- आर वी पाटिल (कांग्रेस) – जीत सकते हैं
ठाणे सिटी- संजय केलकर (बीजेपी)- जीत सकते हैं।

हरियाणा की खास सीटों का अनुमान
आईबीएन-ऐक्सिस का सर्वे:
कैथल – रणदीप सुरजेवाला (कांग्रेस) – हार सकते हैं
हिसार- सावित्री जिंदल (कांग्रेस) – हार सकती हैं
नलवा – चंद्रमोहन (एचजेसी) – हार सकते हैं
नारनौद – कैप्टन अभिमन्यु (बीजेपी) – हार सकते हैं
सिरसा- गोपाल कांडा (निर्दलीय) – हार सकते हैं

एबीपी नीलसन के सर्वे के अनुसार:
आदमपुर- कुलदीप बिश्नोई (एचजेसी) – तीसरे नंबर पर रहेंगे
एलनाबाद – अभय चौटाला (आईएनएलडी) – कड़े मुकाबले में जीत
नारनौद- कैप्टन अभिमन्यु (बीजेपी) – जीत सकते हैं
कैथल – रणदीप सुरजेवाला (कांग्रेस) – जीत सकते हैं
नलवा- चंद्रमोहन (एचजेसी) – हार सकते हैं
अंबाला सिटी- विनोद शर्मा (एचजेपी) – जीत सकते हैं

error: Content is protected !!