एसडीओपी के कुशल निर्देशन में पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे

DSC00425बक्स्वाहा। क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके लुटेरों को अंतत: पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया। यह लुटेरे बक्स्वाहा क्षेत्र एवं सीमावर्ती इलाकों में अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देते रहे। इन प्रकरणो को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज पांडे जी के निर्देषन में थाना बकस्वाहा चौकी नैनागिर एवं चौकी बम्हौरी के पुलिस स्टाफ की टीम बनाकर एसडीओपी श्रीमति दीपाली जैन के नेृत्तव में लगातार क्षेत्र में सर्चिग कराई गई जिसका परिणाम आरोपी पंचू उर्फ पंचम लोधी पिता रधुवीर लोधी निवासी मढदेवरा ,तांतु उर्फ तंतु पिता भान सिंह लोधी निवासी ररयाऊ तथा डालसिंह पिता रामदास लोधी निवासी देवरी को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक देशी 315 बोर का कट्टा एवं लूट की गई राशि बरामद की गई। गौर तलब हो कि दिनांक 7/11/14 को शाम 6 बजकर 30 मिनिट पर लालघाटी जंगल बम्हौरी शाहगढ मार्ग फरियादी ओम प्रकाश पिता कपूर चंद जैन उम्र 45 साल निवासी मडदेवरा इनके साथ ही रमेश जैन निवासी अमरमऊ को अज्ञात बदमाशो द्वारा कटटा दिखाकर 6600 रू नगद व 2 मोबाइल लूट लिये थे उसी तरह दिनांक 22/11/2014 को शाम 7/30 बजे धुव्र सिंह पिता काषीराम लोधी उम्र 30 साल निवासी मडदेवरा व इनके साथी रामप्रताप सिंह बुन्देला निवासी हीरापुर को कटटा दिखाकर 13600 रू नगद एवं दो मोबाइल व कागजात छीन लिये थे। इस गिरोह का मुख्य आरोपी बंदर उर्फ मुलायम पिता पर्वत सिंह लोधी निवासी ररयाऊ एवं धर्मेन्द्र लोधी निवासी घोघरा फ रार है जिनकी सघन तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है इस गिरोह का आतंक इतना था कि लोग हाट बाजार करना तो दूर शाम होते ही आना जाना पूरी तरह बंद कर देते थे और अब जब इस गिरोह के कुछ लोग पुलिस के हत्थे चढ गये है तो लूट और राहजनी की घटनाओ पर अंकुश लगेगा
पकडे गये तीन आरोपियो के खिलाफ धारा 392 आई पी सी व 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर लिया गया है।
-संतोष गेंगेले

error: Content is protected !!