रेणु राजवर्धन प्रिंसिपल व भट्टाचार्य को डायरैक्टर पद पर नियुक्त

renu rajvardhanसिरसा। शिक्षा के स्तर में नए आयाम स्थापित करने को तत्पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिरसा ने शीर्ष स्तर पर श्रीमति रेणु राजवर्धन को प्रिंसिपल व सेवानिवृत्त  कमांडर संतोष भट्टाचार्य को डायरैक्टर पद पर नियुक्त किया है। यह जानकारी देते हुए स्कूूल के चेयरमैन प्रवीन गुप्ता ने प्रैस को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि श्रीमति रेणु राजवर्धन शिक्षा जगत में अत्यंत ख्याती प्राप्त हस्ती है और इनकी स्नातक व स्नातोकत्तर स्तर की शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से हुई है। श्रीमति रेणु राजवर्धन ने देश के जाने माने स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल आर के पुरम, मथुरा रोड, नई दिल्ली में 25 वर्षों से अधिक समय तक अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी है और इनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में स्कूल के बच्चों ने हर क्षेत्र में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किए है। श्रीमति राजवर्धन के मार्गदर्शन में स्कूल अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदंडों में स्थापित होने में कामयाब रहा है। श्रीमति राजवर्धन के इन्हीं उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसायटी, नई दिल्ली ने विशेष तौर पर उन्हें दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिरसा के प्रिंसिपल का दायित्व सौपा है। प्रवीन गुुप्ता ने कहा कि सेवानिवृत्त कमांडर संतोष भट्टाचार्य को दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिरसा का डायरैक्टर नियुक्त किया गया है।
bhattacharyaभारतीय नौसेना के वरिष्ठ अफसर रहे कमांडर भट्टाचार्य को शिक्षा के क्षेत्र में 25 वर्षों से भी ज्यादा का अनुभव है और देश के सैंकड़ों बच्चों ने सैनिक स्कूल बीजापुर कनार्टक से शिक्षा प्राप्त करके नैशनल डिफैंस एकेडमी में दाखिला प्राप्त किया, जोकि कमांडर के अथक परिश्रम से ही संभव हुआ। इसके अलावा कमांडर भट्टाचार्य अन्य स्कूलों में भी अपनी सेवाएं दे चुके है। प्रवीन गुप्ता ने जानी-मानी दोनो हस्तियों को दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्वागत करते हुए इन्हें बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अत्यंत शुभ संकेत कहा है।

error: Content is protected !!