गेहलोत मेवाड़ा राजपूत समाज के चल समारोह का सीहोर में जोरदार स्वागत

downloadसीहोर / वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के 475वीं जयन्ती के अवसर पर दिनांक 21 मई 2015 पर विशाल शोभायात्रा जो पुराने कलेक्टेड ग्राउंड से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते मेवाड़ा छात्रावास कंचन मार्किट सीहोर पहुंची
राष्ट्रीय अस्मिता व स्वाधीनता के प्रतीक प्रताप के जन्मोत्सव के दिन प्रारम्भिक चरण में प्रातः 11.00 बजे पुराने कलेक्टेड ग्राउंड,सीहोर टाकीज सभी समाज व संगठनों द्वारा महाराणा प्रताप व उनके सहयोगियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, पुष्प वर्षा एवं पूजा अर्चना की ,तत्पश्चात् सर्व समाज की सहभागिता के लिए शोभायात्रा को मुख्य अतिथि द्वारा शहर एवं आमजन के समक्ष प्रताप के गौरव गाथाओं व राष्ट्र प्रेम की भावनाओं का बखान करने हेतु इस शोभायात्रा को केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया जाएगा।
शोभायात्रा में पारम्परिक रूप से सजे-धजे 21 अश्व सवारों की टुकड़ी जो कि योद्धाओं, शूरवीरों व महाराणा प्रताप के सहयोगियों के भेष धारण करके सवार होकर शोभायात्रा कि शोभा बड़ाई । इनके पीछे गौरवगाथाओं का बखान करते स्वर लहरी बैण्ड जो अपने सुरों व धुनों के माध्यम से शोभायात्रा में सम्मिलित सर्व धर्म समाजों व शहरवासियों को ऐतिहासिक व पौराणिक क्षणों का स्मरण जबलपुर की बेंड पार्टी ने किया
इनके पीछे दो-दो कि पंक्ति के श्रेणीबद्ध श्रृंखला में 800 दुपहिया वाहन शोभायात्रा में शामिल थे
इसके पश्चात् रजवाड़ी पालकी घुड़सवारी में भारत माता के वीर पुत्र मेवाड़ा नरेश महाराणा प्रताप जी प्रतिमा बिराजमान थी इन वाहनों के साथ जनसमूह पैदल समूह के पीछे विभिन्न समाजों द्वारा प्रदर्शित झांकियों का काफिला चल समारोह की शोभा बड़ा रहा था !

चल समारोह का स्थानीय कोतवाली चौराहे पर जोरदार स्वागत ~ धूम धाम से मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती
गेहलोत मेवाड़ा समाज द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर निकाले गए चल समारोह का स्थानीय कोतवाली चौराहे पर जोरदार स्वागत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा व विधायक सुदेश राय द्वारा साफा बांधकर और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
सुरेश साबू मित्र मंडली ने बड़ा बाजार चौराहा पर स्वागत किया।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में पूर्व सरपंच महेश दुबे, पूर्व पार्षद भोजराज यादव, मोहन गोस्वामी, जैकी अली, प्रदेश युवा मोर्चा आईटी सेल संयोजक विन्नी अरोरा, तरूण सोलंकी, राज साहू, राजेश मालवीय, विनोद मेवाड़ा, राहुल मेवाड़ा, लवीन अरोरा, अश्वीनी मालवीय, हर्षुल राठौर, बलराम जाट, मोनू दुबे, खबास दादा, सुमित राठौर, राहुल आराकस, सोनू मालवीय आिद मौजूदथे।

चल समारोह में चल रहे समाज के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैदारसिंह मंडलोई,
उपध्यक्ष एवं पूर्व विधायक फूल सिंह मेवाड़ा , नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ,
सीहोर भोपाल अध्यक्ष नारायण सिंह पटेल,
प्रदेश अधयक्ष राजेंद्र सिंह मंडलोई ,महा सचिव दीपक सिंह ठाकुर, जिला जनपद उपाध्यक्ष भोपाल राजू राजपूत ,जिला जनपद उपाध्यक्ष शुजालपुर आनद सिंह मेवाड़ा , माखन राजपूत
, चल समारोह सयोजक दिनेश पटेल, कल समारोह अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा सरपंच सेमली , समाज के अनेक वरिष्ठजनों का स्वागत किया।

error: Content is protected !!