सचिन पायलट बने प्रादेशिक सेना में लैफ्टिनेंट

नई दिल्ली। अजमेर के कांग्रेस सांसद व केंन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी व संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट को प्रादेशिक सेना में लैफ्टिनेंट के रूप में शामिल किया गया है। वे देश के पहले ऐसे मंत्री व सांसद हैं, जो लैफ्टिनेंट के रूप में पद स्थापित हुए हैं। उन्होंने पिछले माह ही इलाहाबाद में सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के इंटरव्यू को भी पास किया। आर्मी चीफ जनरल बिक्रम सिंह और टेरिटोरियल आर्मी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ए. के. सिवाच ने एक संक्षिप्त कार्यक्रम में पायलट को बतौर लेफ्टिनेंट नियुक्त किया। पैंतीस वर्षीय पायलट की ट्रेनिंग देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकेडमी और महाराष्ट्र के देवलाली स्थित टेरिटोरियल आर्मी अकेडमी में होगी। पायलट को सिख रेजिमेंट की 124 टीए बटालियन में नियुक्त किया जाएगा।

error: Content is protected !!