कीर्ति आजाद को बीजेपी ने निलंबित

kirti-azadडीडीसीए विवाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर लगातार हमला कर रहे बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। बीजेपी ने कहा है कि कीर्ति आजाद के खिलाफ यह कार्रवाई पार्टी लाइन से अलग जाकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला करने के लिए की गई।
उल्लेखनीय है कि कीर्ति आजाद ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेटली का नाम लिए बगैर आरोप लगाया था कि डीडीसीए में फर्जी कंपनियों को करोड़ों का भुगतान किया गया। आजाद पिछले काफी समय से क्रिकेट इकाइयों, खासकर डीडीसीए में कथित रूप से फैले भ्रष्टाचार को लेकर काफी मुखर रहे। DDCA में भ्रष्‍टाचार के खुलासे का दावा करते हुए कीर्ति आजाद ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि DDCA ने कई फर्जी कंपनियों से करार कर करोड़ों रुपये दिए। DDCA में किराये पर लिए गए सामान पर बड़ी फिजूलखर्ची की गई। यहां तक की DDCA ने प्रिंटरों और कंप्‍यूटरों तक को भारी कीमत पर किराए पर लिया। अरुण जेटली ने इसी मामले में जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया, तो कीर्ति आजाद ने जेटली को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि वह उनके खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा क्यों नहीं दर्ज करा रहे हैं।
आजाद ने ट्वीट किया था कि मुझ पर मानहानि का केस क्यों नहीं कर रहे हैं जेटली। कीर्ति आजाद ने ट्वीट में यह भी कहा, अरुण जेटली ने मेरा नाम क्यों हटा दिया। आपने तो मेरे लेटर देखे थे, मुझ पर करो ना केस।

error: Content is protected !!