अन्ना सहयोगी कार्टूनिस्ट से खफा सरकार

अन्ना हजारे के सहयोगी और जाने माने कार्टूनिस्ट असीम को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. असीम पर आरोप है कि उन्होंने आपत्तिजनक कार्टून बनाकर राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान किया है. कार्टून को आधार बना कर असीम त्रिवेदी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उन पर राजद्रोह का आरोप है.

मुंबई में रविवार को उन्हें विशेष अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 16 तारीख तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

गौरतलब है कि दिसंबर  में मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड पर अन्ना के अनशन के दौरान असीम त्रिवेदी ने एक कार्टून बनाया था, जिसमें राष्ट्रीय प्रतीक तीन सिंह के सर के बजाय भेड़िये के सर बना दिए थे और सत्यमेव जयते की जगह भ्रष्टमेव जयते लिखा था.-

error: Content is protected !!