बजट में किसानों पर खास ध्यान

budget 1आज़ादी के बाद पहली बार गाँवों की ओर सरकार ने ध्यान दिया ओर प्रधान मंत्री जी ने ये बता दिया की भारत गाँवों में बसता है ओर भारत में ग्रामीण क्षेत्र विकाश होने से ही असली भारत का विकाश सम्भव है क्यों की देश की ७० % आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है ।
बजट में की गई कृषि योजनाओं का एलान ।
०१-२०२२ तक किसानो की आय दुगना करने का लक्ष ।
०२- किसानो को २५००० करोड़ रुपयों का आवंटन ।
०३-ग्रामीण इलाक़ों के ढाँचे पर दिया जाएगा ज़ोर ।
०४- नाबार्ड को बीस हज़ार करोड़ का सिंचाई फ़ंड ।
०५- कृषि की सिंचाई योजना पर १७००० करोड़ रुपयों का लक्ष ।
०६ – कृषि के लिए अलग से ३५९८४ करोड़ का फ़ंड।
०७-मनरेगा के तहत पाँच लाख तालाब बनेंगे ।
०८- किसानो को समय पर पर्याप्त लोन दिए जाएँगे इस हेतु नो लाख करोड़ का इंतज़ाम ।
०९- फ़सल बीमा के लिए ५५०० करोड़ प्रावधान ।
१०-गावो में पहुँचेगी डिजिटल इंडिया स्कीम ।
११- किसानी के लिए स्वास्थ बीमा एवं ई- प्लाट्फ़ॉर्म योजना ।
१२-०१ मई २०१८ तक सभी गाँवों में बिजली हेतु ८५०० करोड़ ख़र्च होंगे ।
१३- दालों के उत्पादन के लिए पाँच सों करोड़ का लक्ष ।
१४- ग्राम पंचायतो को २.८७ करोड़ का फ़ंड ।
१५- पाँच लाख एकड़ में ज़ेविक खेती होगी ।

error: Content is protected !!