‘होली मिलन एवं कवि सम्मलेन’ में ब्राह्मण संगठन हुए एक, अध्यक्ष हुए सम्मानित

ब्राह्मण कवियों ने बाँधा समां, देर रात तक चले काव्यपाठ में, श्रोता हुए लोटपोट
a-संतोष गंगेले- भोपाल / ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग एवं संस्कार मंच द्वारा आयोजित ‘होली मिलन एवं कवि सम्मलेन’ में राजधानी के विभिन्न ब्राह्मण समाजों के संगठन परिवार सहित आयोजन में पहुंचे और फूलों संग खूब होली खेली i बृज और बुन्देली फाग गीतों की धुन पर महिलाऐं भी जमकर नाचीं i भेल क्षेत्र के कांता श्रवण मैरिज गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया i विभिन्न जगहों से पधारे लोगों ने आपस में मेल मिलाप किया और एक दूसरे को होली पर्व की बधाइयाँ दी i कार्यक्रम में महिलाऐं और बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे और कवि सम्मलेन का लुत्फ़ उठाया i वीर रस के कवि श्री दीपक शुक्ला ‘दनादन’ एवं श्री विजय गिरी ने जमकर श्रोतायों की तालियाँ बटोरी i ब्राह्मण कवियों ने ऐसा समां बाँधा कि एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रोता कार्यक्रम से जाने को तैयार नहीं थे i कवियत्री श्रीमती ममता वाजपेयी ने महिलाओं पर आधारित भावनात्मक कविताएँ पड़ी तो श्री गिरीश शर्मा ‘बेधड़क’ ने श्रृंगार रस के काव्य पाठ से जनता को गुदगुदाया i कवि सम्मलेन का संचालन कर रहे श्री अशोक गौतम ‘घायल’ ने राष्ट्र भक्ति की रचनाओं से सभी का ध्यान खींचा i उल्लेखनीय है की ब्राह्मण एकता मंच वर्ष भर इस तरह के सामाजिक सरोकारों से संस्कारित कार्यक्रम आयोजित करता रहता है जिसमें ब्राह्मण समाज की उभरती प्रतिभाओं को मंच तो प्रदान करता ही है साथ ही उन्हें उनके भविष्य निर्माण हेतु प्रोत्साहित भी करता है i मंच के अध्यक्ष श्री राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री पीसी शर्मा, पार्षद एवं नगर परिषद् के वरिष्ठ सदस्य श्री गिरीश शर्मा, श्री रामबाबू शर्मा, पार्षद हरिशंकर मिश्रा, श्री रमेश शर्मा, जिझोतिया ब्राह्मण कल्याण परिषद् के श्री गौरीशंकर शर्मा ‘गौरीश’, सनाद्य ब्राह्मण समाज के श्री जीवनलाल मुखरैया, पंडित रामजीवन दुवे, सम्पूर्ण सनातन ब्राह्मण समाज के पंडित श्री गोविन्द व्यास, गुर्जर गौर ब्राह्मण समाज के श्री महेश दुवे, पंजाबी ब्राह्मण समाज के श्री शम्भुनाथ शर्मा, सरयूपारी ब्राह्मण समाज के श्री सतीश तिवारी, कान्यकुब्ज ब्राह्मण के श्री अनिल वाजपेयी, बाबीसा ब्राह्मण समाज के श्री हरिनारायण व्यास, श्री चंद्रभान तिवारी, मराठी ब्राह्मण समाज के श्री हेते, संत पुजारी संघ के श्री नरेन्द्र दीक्षित, सर्व ब्राह्मण समाज श्रीराम कालोनी के श्री एके त्रिपाठी, सर्व ब्राह्मण समाज हबीबगंज के श्री मनोज कटारे, सर्व ब्राह्मण युवा संगठन के श्री रामनारायण अवस्थी, नागर ब्राह्मण समाज के श्री पी शर्मा, संस्कृति बचाओ मंच के श्री चंद्रशेखर तिवारी, श्री विजय तिवारी, श्री श्रीकांत अवस्थी, श्री, संजय मुद्गल, श्री एल एन शर्मा, श्री विवेक पटेरिया, श्री राजेश रिछारिया, श्री रामजीवन शर्मा, श्री रामप्रकाश मिश्रा, श्री अशोक बबेले, श्री एके शर्मा, पंडित जगदीश शर्मा, पंडित रूपनारायण शास्त्री, श्री प्रेम गुरु, श्री प्रफुल्ल रावत, श्रीमती कमला रावत, श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय, श्रीमती वरुणा रिछारिया, श्रीमती नीतू त्रिपाठी, श्रीमती संजना रिछारिया, श्रीमती ममता कटारे, श्रीमती राजकुमारी अवस्थी, श्रीमती रेनू अवस्थी, श्री संतोष पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे i

error: Content is protected !!