डीजल के दाम बढ़ते ही लगी महंगाई में आग

डीजल के दाम में 5 रुपये की बढ़ोतरी का असर आम आदमी की जेब पर दिखने लगा है। इधर डीजल के दाम बढ़े और उधर कुछ ही घंटों में सब्जियों के दाम से लेकर रोडवेज बसों के किराए बढ़ गए।
यूपी रोडवेज ने शुक्रवार सुबह किराए में 10 पर्सेंट की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी। वहीं महाराष्ट्र में 1 अक्टूबर से स्कूल बसों का किराया बढ़ा दिया गया है।
स्कूल बसों के किराया 30 से 50 रुपये बढ़ाया गया है। मुंबई में छोटी स्कूल बसों का किराया अभी तक 600 रुपये था। इसे बढ़ाकर 650 रुपये कर दिया गया है। वहीं बड़ी स्कूल बसों का किराया, 650 से बढ़ाकर 680 रुपये महीना किया गया है।

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में सब्जियों के दाम में शुक्रवार सुबह 10 पर्सेंट की तेजी देखी गई है। उधर, ऑल इंडिया मोटर कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि मालभाड़े में 3 रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट ने सरकार को मालभाड़े में 8 पर्सेंट की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा है।गौरतलब है कि गुरुवार रात से डीजल के दाम 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए थे। रसोई गैस पर कोटा सिस्टम भी लगा दिया गया है। अब साल में केवल छह सिलिंडरों पर सब्सिडी मिला करेगी।

error: Content is protected !!