ममता के बाद यूपीए के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा


ममता बनर्जी द्वारा यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी सरकार और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोल दिया है.

भाजपा प्रवक्ता प्राकश जावड़ेकर कहा कि समर्थन पर ममता ने अपना फैसला सुना दिया है, आज डीएमके की बैठक है और गुरुवार को समाजवादी पार्टी की. इसके साथ डीएमके और समाजवादी पार्टी भी 20 सितंबर के भारत बंद में शामिल है. अब भारत बंद जन आंदोलन बन गया है.

उन्होंने कहा, आज ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी साथियों से किस तरह से झूठ बोलती है और इसके अलावा वह साथियों को दबा कर रहती है.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, हम सरकार को सिर्फ 6 सिलेंडर पर सब्सि़डी देने के फैसले को वापस लेने के लिए बाध्य करेंगे.

भाजपा ने कहा कि सरकार डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस ले. इसके साथ एफडीआई के फैसले पर भी रोलबैक करना होगा.

error: Content is protected !!