FDI के विरोध में कोयला मंत्री के काफिले पर उछाले गए जूते-चप्पल

रीटेल सेक्टर में एफडीआई का विरोध कर रहे व्यापारियों के एक समूह ने शनिवार को केन्द्रीय कोयला मंत्री और कानपुर के सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल के काफिले को रोक कर अपना विरोध दर्ज कराने का प्रयास किया। हालांकि काफिला विरोध का नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ गया। इससे नाराज व्यापारियों ने केन्द्र सरकार, एफडीआई और केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुछ लोगों ने उनके काफिले की तरफ जूते-चप्पल भी उछाले।

जायसवाल शनिवार होने के कारण शहर में थे। वह अपने किसी परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने भैरव घाट गए थे। वहां से जब उनका काफिला लौट रहा था तो रीटेल में एफडीआई का विरोध कर रहे कुछ व्यापारियों ने उनका काफिला रोकने का प्रयास किया। इससे नाराज व्यापारियों ने जायसवाल के काफिले की तरफ जूते-चप्पल उछाले लेकिन यह जूते चप्पले किसी को लगे नहीं। बाद में जायसवाल के पीछे चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और व्यापारियों में जमकर झड़प भी हुई।

 

error: Content is protected !!