लादेन पर रिपोर्ट अक्टूबर में : हिना रब्बानी

पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार का कहना है किहम स्वतंत्र आयोग की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।  पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने से पहले उनके मुल्क में उसकी मौजूदगी की जांच करने वाले स्वतंत्र आयोग की रिपोर्ट अगले हफ्ते उपलब्ध होगी। यह रिपोर्ट अक्टूबर में उपलब्ध होगी। उन्होंने अमेरिकी थिंक टैंक ‘काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस’ के साथ एक चर्चा में यह बात कही।

इस आयोग को ऐबटाबाद आयोग के नाम से जाना जाता है। अल कायदा प्रमुख ओसामा के पिछले साल 2 मई को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में एक अमेरिकी अभियान में मारे जाने के बाद इस आयोग का गठन किया गया था। हिना ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि ओसामा बिन लादेन के मामले में हमने एक स्वतंत्र आयोग का गठन किया है जो इस मामले की जांच कर रहा है।

उन्होंने कहा कि जब यह पाया गया कि ओसामा उस परिसर में रह रहा है, तब पाकिस्तानी समाज की प्रतिक्रिया आपकी तुलना में कहीं अधिक तल्ख थी। वे आपकी तुलना में कहीं अधिक स्तब्ध हुए थे।

error: Content is protected !!