जरूरी सेवाओं के लिए अब 24 नवंबर तक 500-1000 के नोट स्वीकार किए जाएंगे

new-note-500-2000नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने रविवार को आधीरात के बाद अपने आवास पर सीनियर मिनिस्टर्स और टॉप अफसरों के साथ मीटिंग की। इसमें नोटबंदी का रिव्यू और इसके लोगों पर असर पर चर्चा हुई। नोटबंदी के बाद देश भर के बैंकों में लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। पैसा न मिलने के चलते लोग शिकायत करते भी नजर आ रहे हैं। इस बीच इकोनॉमिक अफेयर्स एडवाइजर शक्तिकांत दास ने कहा है कि जरूरी सेवाओं के लिए अब 24 नवंबर तक 500-1000 के नोट स्वीकार किए जाएंगे। पहले ये लिमिट 14 नवंबर की आधी रात तक तय हुई थी।
मोदी की ये मीटिंग उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर रात 10 बजे शुरू हुई जो आधीरात तक चली। मीटिंग में फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली, होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह, आई एंड बी मिनिस्टर वेंकैया नायडू, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल समेत टॉप ऑफिशियल्स भी शामिल हुए। मीटिंग में नोटबंदी और उससे बाद देशभर में लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर चर्चा हुई। रविवार शाम को फाइनेंस मिनिस्ट्री ने ऑर्डर दिया कि एटीएम से एक बार में विड्रॉल करने की लिमिट 2000 से बढ़ाकर 2500 की जाए। वहीं कैश एक्सचेंज की लिमिट को 4000 से बढ़ाकर 4500 करने के ऑर्डर दिए गए हैं। बैंक काउंटर्स से वीकली विड्रॉल की लिमिट को 20 हजार से बढ़ाकर 24 हजार कर दिया गया है। वहीं रोज 10 हजार विड्रॉल लिमिट को भी बढ़ाया गया है।
इस बीच, राहत की एक और खबर यह है कि रविवार शाम से बैंकों की ब्रांचेज से 500 रुपए के नए नोट दिए जाने लगे हैं। सरकारी बयान के अनुसार, 500 के नए नोटों से बैंकों पर दबाव कम होगा। सूत्रों का कहना है कि 15 नवंबर से एटीएम में भी 500 रुपए के नए नोट मिलने लगेंगे।

error: Content is protected !!