हर व्यक्ति को ऐसे कार्य करना चाहिये जिनसे मानव का कल्याण हो

राधे कृष्ण मंदिर पर प्रतिभा सम्मान के साथ भजन संध्या का आयोजन हुआ

zखातेगांव । जीवन मे हर व्यक्ति को अच्छे कार्य करते रहना चाहिये कोई भी व्यक्ति किसी भी विधा मे अपने आप को कम नही समझे। हर व्यक्ति को ऐसे कार्य करना चाहिये जिनसे मानव का कल्याण हो संस्था अभिनव जो कार्य रक्त दान का कर रही वह जीवन देने का श्रेष्ट कार्य कर रही हम सब को साथ होकर सहयोग करना चाहिये उक्त विचार राधे कृष्ण मंदिर पर मुख्यअतिथि भागवत आचार्य संत भगवतीप्रसाद तिवारी ने संस्था अभिनव द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मे व्यक्त किये। स्व.अभिनव की तृतीय पुण्यतिथि पर संस्था अभिनव ने रक्तदान कराया लोगो से इस पुनित कार्य के लिये संकल्प पत्र भराये मरीजो को फल वितरित किये। संस्था ने नगर का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओ के साथ ही भूमिदान दाता,धार्मिक कार्य करने वाले दादाजी भक्त मंडल,पत्रकारो का भी सम्मान किया। कार्यक्रम मे भाजपा जिला महामंत्री नरेन्द्र चौधरी,मंडल अध्यक्ष डॉ.आर.एन.यादव,पूर्व गौ सर्वधन बोर्ड के उपाध्यक्ष नारायण व्यास,नगर परिषद अध्यक्ष निलेश जोशी,मंडी अध्यक्ष दिनेश यादव,जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष राजेश यादव देवास,रामसिंह यादव काका,सरपंच संघ जिलाअध्यक्ष विनोद तापडिया,विधायक प्रतिनिधि रामेश्वर यादव ,पार्षद प्रतिनिधि अनिल यादव,आदि अतिथि मंचासीन थे।
.इन प्रतिभाओ,भूमि दान दाता,पत्रकारो,दादाजी सेवा भक्त मंडल का किया सम्मान
सर्व प्रथम मा.स्व.अभिनव के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। सात समंदर पार लंदन मे खातेगंाव नगर का नाम रोशन करने वाली वहन अनमोल दिनेश यादव,गौशाला के लिये भूमिदान दाता रामसुख विश्नोई,प्रतिभावान छात्रा रुचि तिवारी,मा.हनी शर्मा,विराट यादव,जयदीप यादव,दादाजी सेवा भक्त मंडल,पत्रकार जितेन्द्र मौर्य,प्रदीप साहू,राकेश यादव,पुनित पटटा,संदीप सिंह तोमर,जितेन्द्र शर्मा का संस्था अभिनव के विजय माधव व मंचासीन अतिथियो ने मॉ नर्मदा का प्रतीक चिन्ह श्रीफल भेट कर पुष्पहार के साथ सम्मान किया। संस्था के संयोजक विजय माधव ने 5 बच्चो को गोद ले कर उन्हे शिक्षा ग्रहण कराने की घोषणा करते हुये सडक दुर्घटना मे लखन प्रजापत की मृत्यु होने पर केशव प्रजापत के पालन पोषण करनें का संकल्प लेते हुये सहयोग किया। संचालन ओपी शर्मा ने किया देर रात्रि तक भजन संध्या मे लोगो ने भजनो का आनंद लिया।

error: Content is protected !!