बिग बॉस 11:घर में दिख सकते हैं राज महाजन

पिछले वर्ष नहीं जा पाए थे बिग बॉस में

bigg-boss-11-contestants17 मार्च 2017, मुंबई. चर्चाओं के अनुसार सेलेब्रिटी केटेगरी में कुछ चेहरों के नाम लीक होकर सामने आये हैं जोकि निया शर्मा, राज महाजन, सपना चौधरी और धिन्चक पूजा है और जो आपको बिग बॉस के घर में दिख सकते हैं. इन नामों में से राज महाजन का नाम पिछले साल भी टीवी और न्यूज़ मीडिया में काफी चर्चा में रहा था. आइये मालूम करते हैं इनके जीवन के बारे में 5 ख़ास बातें:

21 अक्टूबर, 1977 को दिल्ली में जन्में राज महाजन संगीतकार, गीतकार, कवि, एक्टर, गायक और टीवी होस्ट हैं और मशहूर म्यूजिक कंपनी मोक्ष म्युज़िक कंपनी और बिनाकाट्यून्स के संस्थापक भी हैं. राज महाजन ने अपनी आर्थिक कमजोरी के चलते पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और सिर्फ इंटरमीडिएट पास करने के बाद आर्थिक निर्भरता के लिए काम करने लग गए. अपने बचपन से ही महाजन ने कचोड़ी-समोसा बेचना, पान बेचना, विडियो-गेम का पार्लर चलाना, फ़ोटोस्टेट करना, टाइपिंग करना, खराद मशीन चलाना, निकल-क्रोम, कोल्ड-ड्रिंक बेचना, लाटरी बेचना जैसे कई जी-तोड़ काम किये. खास यह है कि कम पढ़ाई बावजूद भी राज ने दो कम्पनीज का एम्पायर खड़ा किया, जिनसे आज बहुत सारे कलाकार जुड़े हुए हैं. एक और दिलचस्प बात हिंदी और इंग्लिश में रेल की तरह टाइपिंग करने वाले और कंप्यूटर साइंस में एक्सपर्ट राज ने कंप्यूटर विषय में कभी कोई ट्रेनिंग नहीं ली.
पिछले चार सालों में संगीतकार के तौर पर 150 से भी ज्यादा म्यूजिक विडियो निकाल चुके है और बतौर प्रोडूसर करीब 1000 से भी ज्यादा गाने लांच हो गए हैं. राज के भाई-बहन और माता-पिता संगीत से कोसों दूर हैं. यहाँ पर भी खास यह है कि राज ने संगीत और रिकॉर्डिंग में किसी प्रकार कि कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली है फिर भी कीबोर्ड बजाना, रिकॉर्डिंग और साउंड इंजीनियरिंग में एक्सपर्ट हैं. कुछ म्यूजिक विडियो में राज खुद एक्टिंग भी कर चुके हैं.
हरफनमौला राज महाजन छोटे परदे पर एक चैट-शो ‘म्युज़िक मस्ती विद राज महाजन’ भी होस्ट करते थे, जिसमे प्रसिद्ध हस्तियों से राज महाजन उनकी ज़िन्दगी के बारें में बातें करा करते थे. इसी कार्यक्रम में, बॉलीवुड गायक लाभ जंजुआ का अपनी मृत्यु से पहले टीवी होस्ट राज के साथ इंटरव्यू बहुत चर्चा बटोर चुका है, जिसमे लाभ जंजुआ ने बॉलीवुड की जमकर बुराइयाँ की थी.
इसी साल, राज महाजन का दो लेस्बियन लड़कियों के कहानी पर आधारित ‘यारा वे’ काफी विवादित हो रहा है, जिसको बनाने पर राज को काफी सुर्खियाँ मिली क्योंकि इसका विषय ही ऐसा था. इसका अगला सीक्वल भी राज महाजन बनाने वाले हैं. सुना है कि ‘यारा वे’ का सीक्वल और भी गरमा-गर्म रहेगा.
राज महाजन की पत्नी द्वारा अपने मायके वालों की बातों में आकर राज पर दहेज़, घरेलु हिंसा, मारपीट, और धारा 377 के अंतर्गत झूठे आरोप लगाए गए थे, जोकि जांच में निरर्थक पाए गए. बहरहाल, राज के घर पर ससुराल वालों ने कब्ज़ा कर लिया. इस समय, राज महाजन अपने परिवार और बच्चों से पृथक रहते हैं और महिला-कानूनों की आड़ में अपनी ही पत्नी से दबंगई का शिकार हो रहे हैं. यहाँ पर भी महत्वपूर्ण यह है की राज की यह स्टोरी बिग बॉस में कोई नए विवाद का जन्म ले सकती है.

error: Content is protected !!