रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने पर मनाया जश्न

ram nath kovidआगरा। रामनाथ कोविंद को देश का 14वां राष्ट्रपति चुने जाने पर गुरूवार को ग्रामीण विकास संघर्ष समिति द्वारा ग्राम दहतोरा में जश्न मनाया गया।
इस मौके पर ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के ब्रह्मानंद राजपूत ने कहा कि रामनाथ कोविंद जी का देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में चुना जाना देश के दबे-कुचले वर्गों और अंतिम व्यक्ति की जीत है। राम नाथ कोविंद जी के राष्ट्रपति पद हेतु निर्वाचित होने से ग्रामीण जनता, किसानों, मजदूरों एवं दलितों और पिछड़े वर्गों का सम्मान बढ़ा है। राम नाथ कोविंद जी का देश के पहले नागरिक के रूप में निर्वाचित होना देश के ग्रामीण तबके के लिए शुभ संकेत है क्योंकि असल भारत गाँव में बसता है, राम नाथ कोविंद जी भी ग्रामीण तबके से आते हैं और ग्रामीण जनता के दुःख दर्द को भली भांति समझते हैं।
जश्न में प्रमुख रूप से ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, प्रमुख रूप से जीतू राजपूत, उमेश राजपूत, रामबाबू, पवन, राहुल, अमर सिंह, विजय सिंह, विष्णु लोधी, राज सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!