6 अपग्रेड 108 वाहनों को पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने किया रवाना

P 1दमोह/जिले में संचालित 108 वाहनों में से 6 को अपग्रेड करने के पश्चात् पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने स्थानीय पुरानी पुलिस कंट्रोल रूम से हरी झंडी दिखलाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होने प्रसन्नता जाहिर करते हुये कहा कि घटना,दुर्घटना के समय हम और अच्छी सुविधा का लाभ पीडितों को दे पायेंगे। वहीं जेडएचएल कंपनी के अधिकारी मोहन दत्त मिश्रा ने बतलाया कि जिले में 11 वाहन संचालित 108 के हो रहे थे जिनमंे से 06 को अपग्रेड कर दिया गया है। जिसके कारण आधुनिक सुविधाओं का लाभ जिले वासियों को प्राप्त होगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने बतलाया कि 16 जननी एक्सप्रेसें भी संचालित हो रहीं हैं आपातकाल के समय इनकी सेवायें भी हम लेते हैं। जिले में 02 मोबाईल यूनिट भी चल रही हैं। इस अवसर पर वाहन के संबध में जानकारी भी संबधित अधिकारी,कर्मचारियों ने प्रदान की। उक्त वाहनों के रवाना करने के कार्यक्रम के वक्त सिविल सर्जन डा.बी.आर.अग्रवाल,सीएसपी आर.राजन,सिटी कोतवाली टीआई प्रदीप सोनी,यातायात थाना प्रभारी रीता सिंह सहित जबलपुर नाका चैकी प्रभारी श्रृद्धा शुक्ला की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!