शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन समाजसेवी संतोष गंगेले ने किया

DSC_0077नौगांव (जिला छतरपुर )आज दिनांक 21 अगस्त को नौगांव स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन नौवां क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी के मुख्य अतिथि तथा नौगांव बीआरसी श्री अनूप खरे की अध्यक्षता में छह दिवसीय शिक्षण संस्थान विभाग द्वारा आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन मॉडल स्कूल नौगांव में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन स्वागत गीत महिलाओं का सम्मान के बाद अतिथियों का स्वागत किया गया इस अवसर पर भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के बलिदान दिवस पर संस्था में पधारे शिक्षक श्री जमीर खान श्री शमीम अहमद सिद्दीकी को उस्ताद बिस्मिल्लाह खान सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही भारत के सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल कृष्ण देवघर सम्मान से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी को प्रशिक्षण संस्थान की ओर से श्रीमद गीता का ग्रंथ देकर सम्मान किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीआरसी श्री अनूप खरे जी का शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षक श्री एम टी भडेरिया श्री रमाशंकर त्रिपाठी श्री अमर सिंह राय श्रीमती किरण विश्वकर्मा ने शॉल श्रीफल साहित्य देकर सम्मानित किया समाजसेवी कार्यकर्ता श्री संतोष गंगेले ने शिक्षण संस्थान में श्रीमती अनीता तिवारी श्रीमती करण विश्वकर्मा अमर सिंह राय रमाशंकर त्रिपाठी का साहित्य सामग्री देकर सम्मानित किया उन्होंने प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित सभी यस 80 से अधिक शिक्षकों का सामान्य ज्ञान साहित्य सामग्री देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज कुमार सोनकिया हरपालपुर द्वारा ने किया । इस अवसर पर आयोजन समिति के मुख्य अतिथि श्री संतोष गंगेले ने कहा कि हम सभी को अपने भारत रत्न बिस्मिल्लाह खान का जन्म 21 मार्च 1916 को बिहार के डुमराव नामक स्थान पर हुआ था इनके पिता का नाम पैगंबर खान था इनकी मृत्यु 21 अगस्त 2006 में 90 वर्ष के बाद हुई इनकी कर्मभूमि बनारस कर्म-क्षेत्र शहनाई वादक उन्होंने फिल्मों में काम किया उनकी दो फिल्में शहनाई जल्द सागर उनकी शिक्षा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय शांतिनिकेतन में भारत रत्न से सम्मानित किए गए इनको भारत रत्न पुरस्कार पद्मश्री पद्मभूषण पद्मविभूषण के साथ तानसेन पुरस्कार दिया गया इनकी विशेषता विशेषता रही की जब भारत देश आजादी हो आजाद हो रहा था तो लाल किले पर झंडा फहराने के पूर्व बिस्मिल्लाह खान की शहनाई को आजादी का संदेश बांट रही थी इनका 15 अगस्त 1947 को शहनाई वादन का गायन वरुण के समय किया गया तब से लगभग हर साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री के भाषण के बाद बिस्मिल्ला खान का शहनाई वादन एक प्रथा बन गई थी उस्ताद बिस्मिल्लाह खान विश्व के सर्वश्रेष्ठ शहनाई वादक माने जाते थे ।उनके बादन की प्रतिभा विदेशों तक में ख्याति प्राप्त की हमारी युवा पीढ़ी को प्रतिदिन इंटरनेट के माध्यम से और शायद सामग्री के माध्यम से अपने महापुरुषों देश के आजाद स्वतंत्रता सेनानियों समाजसेवी कार्यकर्ताओं के जीवन परिचय को पढ़कर भारतीय इतिहास की रक्षा करना चाहिए उन्होंने कहा कि शिवाय दो दशक से नौगांव जनपद क्षेत्र के प्राथमिक माध्यमिक हाई स्कूल हाई सेकेंडरी शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थानों में जाकर भारतीय संस्कृति शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता समरसता समाज विषय को लेकर लगातार कार्य कर रहे हैं पिछले 2 वर्षों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान नशा मुक्ति अभियान यातायात नियमों के बारे में बच्चों को देखकर उन्हें जीवन जीने की कला सिखा रहे हैं इस अवसर पर बीआरसी श्री अनूप खरे जी ने कहा कि मुझे आज गौरव के साथ यह बात करने में संकोच नहीं है कि जहां भारत सरकार मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में धनराशि खर्च कर के विभिन्न योजनाओं के तहत बच्चों को जागृत जनजागृती कर रही है वही एक छोटे से ग्राम वीरपुरा में जन्मे सामाजिक कार्यकर्ता संतोष गंगेले लगातार निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के क्षेत्र अपना समय तन मन धन देकर बच्चों के बौद्धिक विकास मानसिक परिवर्तन सकारात्मक विचार विचार प्रदान करते हैं उन्हें शिक्षा विभाग की ओर से आज सम्मानित करने पर हम अपने आप को गौरवशाली महसूस कर रहे हैं। भारत के सामाजिक कार्य कर्ता श्री गोपाल कृष्ण देवधर का जन्म २१ अगस्त 1871 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने महात्मा गाँधी के साथ कार्य किया तथा अपृश्यता अभियान को चलाकर ,एक संघ का गठन ,किया जिसके वह आजीवन अध्यक्ष रहे. उनको सैकड़ो सम्मान मिले वह देश के महान कर्मयोगी सामाजिक कार्य कर्ता थे आज उनकी जयंती पर नौगाव के कर्मयोगी को सम्मानित कर श्री गोपाल कृष्ण देवधर जी को याद किया गया. इस अवसर पर विभिन्न शिक्षकों ने गीत संगीत विचारों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की रक्षा और सरकार की नीतियों पर प्रकाश डाला श्री PC प्रजापति ने आभार प्रदर्शन किया ।

1 thought on “शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन समाजसेवी संतोष गंगेले ने किया”

  1. परम आदरणीय श्री तेजवानी गिरधर जी आपका बहुत बहुत सुक्रिया

Comments are closed.

error: Content is protected !!