स्वच्छ पत्रकारिता के पक्षधर थे डॉ.रज्जब खान

पत्रकारों ने श्रद्धाजंलि सभा आयोजित कर अर्पित की विनम्र श्रद्धाजंलि
फुब्बारा चौक होगा अब पत्रकार चौराहा, भाजपा जिलाध्यक्ष ने की घोषणा

01छतरपुर। शहर के सभी पत्रकारों ने आज सर्किट हाउस छतरपुर में दैनिक शुभ भारत के संपादक श्याम किशोर अग्रवाल की अध्यक्षता में श्रद्धाजंलि सभा आयोजित कर दैनिक फौलादी कलम के संपादक डॉ.रज्जब खान के निधन पर अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर पत्रकारों ने डॉ.रज्जब खान के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि डॉ.रज्जब खान स्वच्छ पत्रकारिता के पक्षधर थे। उनके निधन से छतरपुर की पत्रकारिता को अपूर्णीय क्षति हुयी है जिसकी भरपाई फिलहाल संभव नहीं है। श्रद्धाजंलि समारोह में पहुंंचे भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने पत्रकारों की मांग पर फुब्बारा चौक का नाम पत्रकार चौराहा किये जाने की घोषणा की। इस श्रद्धाजंलि सभा में संपादक हरि अग्रवाल, अजय दोसाज, सुरेन्द्र अग्रवाल, रविन्द्र अरजरिया, जीतेन्द्र रिछारिया, रविन्द्र व्यास, अंकुर यादव, रामकिशोर अग्रवाल, प्रतीक खरे, सुशील दुबे, मनेन्दु पहारिया, विजय द्विवेदी, राधेश्याम सोनी, सुबोध त्रिपाठी, लोकेश चौरसिया, संतोष गंगेले नौगांव, सनत जैन, कमल अवस्थी, कमलेश पांडे, अशोक नायडू, कल्याण सिंह चौहान, पप्पू गुप्ता, शिवेन्द्र शुक्ला, राजू सरदार, विक्रम सिंह परिहार सहित भारी संख्या में पत्रकार शामिल हुये।
भाजपा संगठन मंत्री भी हुये शामिल
सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के साथ मौजूद भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी ने पत्रकारों से इस श्रद्धाजंलि समारोह में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की जिसे पत्रकारों ने स्वीकार कर लिया। पत्रकारों द्वारा दिवंगत पत्रकारों की याद में शहर के किसी चौराहे का नामकरण किये जाने की मांग पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने फुब्बारा चौक का नाम पत्रकार चौराहा किये जाने की घोषणा की जहां पर सभी दिवंगत पत्रकारों के सिलापट्टिका में नाम लिखे जायेगें।
श्री पहारिया को श्रद्धाजंलि अर्पित
संयोग से 11 वर्ष पूर्व आज के ही दिन नगर के वरिष्ठ पत्रकार जनहित दर्शन के संपादक देवेन्दु पहारिया का निधन हुआ था। इस श्रद्धाजंलि सभा में श्री पहारिया को भी पत्रकारों की ओर से श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी।
सिलापट्टिका में होगें इन पत्रकारों के नाम
प्रस्तावित पत्रकार चौराहे में लगायी जाने वाली सिलापट्टिका में जिन दिवगंत पत्रकारों के नाम अंकित किये जायेंगे उनमें महेन्द्र कुमार मानव, रामानंद जौर, देवेन्दु पहारिया, डॉ.रज्जब खान, रामकृपाल चौरसिया, मुकुंद सखाराम निवालकर, इस्लाम खान, डॉ.रूप नारायण खरे लवकुशनगर, भानु कुमार मिश्रा लवकुशनगर, भानु कुमार जैन, ओम प्रकश तिवारी, संजय भट्ट आदि शामिल हैं।

error: Content is protected !!