आतंकी फसीह को आइएम के कईऑपरेशन की जानकारी

इंडियन मुजाहिदीन] के संस्थापक सदस्य फसीह मुहम्मद से जांच एजेंसियों की पूछताछ का सिलसिला जारी है। बिहार के दरभंगा निवासी फसीह से आइएम के उन आतंकियों के विषय में छानबीन की जा रही है, जो सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से बाहर हैं। बिहार मॉड्यूल को उसके द्वारा मुहैया कराए गए धन का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है। माना जा रहा है कि उसे आइएम के कई ऑपरेशन के बारे में जानकारी है।

पेशे से इंजीनियर फसीह मुहम्मद को भारतीय जांच एजेंसियों के अनुरोध पर इस साल मई में सऊदी अरब में नजरबंद किया गया था। तकरीबन पांच महीने बाद उसे सोमवार को डिपोर्ट कर भारत लाया गया। 26/11 मुंबई हमले के मुख्य हैंडलर अबू जुंदाल को भी हाल ही में सऊदी अरब से डिपोर्ट करके लाया गया था। पुणे ब्लास्ट के लिए आइएम का महाराष्ट्र मॉड्यूल खड़ा करने वाला जुंदाल का जिगरी दोस्त फैयाज कागजी अभी भी सऊदी अरब में ही छिपा है। फसीह पर दिल्ली और बेंगलूर में हुए विस्फोट की साजिश में शामिल होने का आरोप है।

error: Content is protected !!