गडकरी के खिलाफ आरोपों में वास्तविकता लगती है :शिंदे

केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी की कंपनियों में पैसे के लेन-देन की गड़बड़ियों के आरोपों में सचाई दिखाई देती है।

शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, जो चीजें सामने आ रहीं हैं। आप लोग इसे टीवी पर दिखा रहे हैं। इनमें कुछ वास्तविकता नजर आती है। लोकसभा में सदन के नेता शिंदे ने इस बारे में और कुछ नहीं कहा।

गडकरी पर आरोप है कि उनकी पूर्ति पावर ऐंड शुगर लिमिटेड को आइडियल रोड बिल्डर्स (आईआरबी) ग्रुप की ओर से बड़ा लोन दिया गया। इस कंपनी को 1995 से 1999 के बीच गडकरी के महाराष्ट्र का लोक निर्माण मंत्री रहने के दौरान ठेके दिये गये थे।

गडकरी पर आरोपों के मामले में कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जांच कर रहे हैं।

error: Content is protected !!