छठ मैया की छटा बिखेरी सुहागिनों ने किया सूर्य का पूजन दिया अर्घ्य

IMG20171026170250(डॉ एल.एन.वैष्णव)
सूर्य की आराधना का पर्व छठ मैया के पूजन अर्चन के साथ सुहागन महिलाओं ने जहां संपूर्ण देश में आराधना की तो वही दमोह नगर के बेलाताल के तट पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने एकत्रित होकर पूरे विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया तथा डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया विदित हो कि इस त्यौहार को 36 घंटे के व्रत के रूप में किया जाता है जिसमें सूर्य उदय सूर्यास्त के समय सूर्य की आराधना की जाती है एक विशेष विधि और विधान के साथ यह पर्व मनाया जाता है जिसमें रितु फलों के साथ-साथ विशेष प्रकार के व्यंजनों का बुगडी लगाने का विधान बतलाए जाता है नगर के बेलाताल में आयोजित छठ पूजन के अवसर पर समाज सेवी रंगकर्मी डॉ श्रीमती हंसा वैष्णव के नेतृत्व बड़ी संख्या में महिलाओं ने एकत्रित होकर पूजन किया दीप दान किया संपूर्ण पूजन को विद्वान पंडित महेश पांडे ने संपन्न कराया सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार सूर्य संपूर्ण सृष्टि में ऊर्जा को भरता है आरोग्यता धान धान ऐश्वर्या प्रदान करने वाला बतलाए गया ग्रहों के राजा सूर्य की उपासना का वृतांत युगों युगों से बतलाया गया

error: Content is protected !!