अखिलेश के आने तक रामधुन में जुटे हिंदू-मुस्लिम

जागरण संवाददाता। जिले के कैथी गाव में विकास की ललक अब मजहब की दीवारें भी पार कर गई है। विकास का संकल्प लेकर 23 दिनों से राम धुन में रमे लोगों के जज्बे को देखकर गाव के मुस्लिम भी साथ जुट गए हैं। गाव के विकास के लिए तमाम हाकिमों की ड्योढ़ी नापने के बाद भी जब मायूसी हाथ आई तो गाव वालों ने प्राचीन शिव मंदिर में नौ अक्टूबर को इस संकल्प के साथ अखंड राम धुन छेड़ी कि जब तक मुख्यमंत्री खुद गाव आकर उनके दर्द को नहीं सुनते, राम धुन जारी रहेगी। गाव के मुसीबत खा कहते हैं कि जब जीना मरना साथ में तो फिर राम से परहेज कैसा? मुसीबत खा की तरह पीरबक्श, मो. इरशाद, मो. जमील, अजीज खा जैसे कई मुसलमान शिव मंदिर में बैठकर प्रतिदिन कई घटे राम के नाम का जाप कर रहे हैं।

गाव के जमील कहते हैं कि बात जब हमारे गाव के विकास और हमारे भाइयों की खुशी की हो तो फिर हमें राम भजन करने में परहेज क्यों होगा? गाव में 15 घरों का उनका कुनबा है और हर तीज त्योहार सभी जातियों के लोग मनाते हैं। उन्हें किसी से शिकायत नहीं, लेकिन यह तमन्ना अवश्य है कि उनके गाव में सूबे के मुखिया अखिलेश सिंह आएं और उनकी तकलीफों का अंत करें।

error: Content is protected !!