करार से पीछे नहीं हट सकता रिलांयस, कराना होगा ऑडिट : वीरप्पा मोइली

तेल और पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने साफ कर दिया है कि रिलायंस को ऑडिट का सामना करना होगा। उनका कहना है कि रिलायंस के साथ सरकार का करार है और उसके तहत कंपनी ऑडिट कराने से इनकार नहीं कर सकती।

गौरतलब है कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने रिलायंस के केजी डी-6 बेसिन से निकली गैस को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। इन्हीं आरोपों के बाद सीएजी ऑडिट का मुद्दा उठा। ऐसे में तेल मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि सरकार के साथ करार करने वाली निजी कंपनी सीएजी ऑडिट से पीछे नहीं हट सकती।

error: Content is protected !!