नीलम ने अब तक ली 22 की जान, फसलें नष्ट, कई ट्रेनें रद

आध्र प्रदेश में नीलम चक्रवात और तेज बारिश के चलते अब तक 22 लोगों की जान चली गई है। पिछले कई दिनों से आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में तेज बारिश हो रही है। जिसकी वजह से आंध्र में सोमवार को कई ट्रेनें रद कर दी गई है।

प्रशासन ने बताया कि प्राकृतिक आपदा का कहर तटीय जिलों पर टूटा है और पूर्वी तथा पश्चिमी गोदावरी के निचले इलाकों, कृष्णा और विशाखापत्तनम जिलों में बाढ़ की वजह से पानी भर गया है। उन्होंने बताया कि पानी की वजह से 2,43,634 हेक्टेयर क्षेत्र में धान और अन्य फसलें प्रभावित हुई हैं।

आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि पूरे राज्य में भारी नुकसान हुआ है। 480 मकान पूरी तरह नष्ट हो गए और 766 मकान आशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। कम से कम 16 तालाबों में दरार आ गई है। बिजली के 449 खंभे गिर चुके हैं और 413.91 किमी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। प्रशासन ने अभी तक आंध्रप्रदेश के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर रखा है।

error: Content is protected !!