हस्तकला सहयोग षिविर संपन्न

विदिषा 22 फरवरी 2018/ वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा आयोजित हस्त कला सहयोग षिविर का आयोजन जिले के करारिया पंचायत भवन किया गया। षिविर का उद्घाटन जिला पंचायत विदिषा का उपाध्यक्षा श्रीमती गुड्डी बाई चौधरी द्वारा किया गया। षिविर में बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर एच.आर. झाबडे़ प्रबन्धक गौरव विष्वकर्मा, केनरा बैंक करारिया के प्रबन्धक, सहायक आयुक्त स्टेट टेक्स (जी.एस.टी.) आर.के. मारकन, फेषन डिजाइनर सुश्री अजरा करारिया सरपंच परमार सिंह यादव एवं सहायक सचिव ग्राम पंचायत उपस्थित रहे।
षिविर के आयोजन के उद्देष्य पर प्रकाष डालते हुए वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार कार्यालय विकास आयुक्त हस्त षिल्प भोपाल के सहायक निदेषक, एस.एम. नसीर ने बताया कि उनका कार्यालय देष में हस्तषिल्प के विकास एवं षिल्पियों के कल्याण से संबंधित एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है। षिल्पियों का नामांकन करना, उनको डिजिटल पहचान पत्र देना, षिल्पियों को उनके उत्पाद की बिक्री हेतु राष्ट्रीय प्रदर्षिनी एवं मेलों में निषुल्क स्टॉल उपलब्ध कराना, दरिद्र परिस्थिति में 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके ऐसे षिल्पी जिन्होंने राष्ट्रीय या राज्य पुरस्कार प्राप्त किया है, को 3500 रू. प्रतिमाह की वित्तीय सहायता प्रदान करना है। जो षिल्पी कार्यषील पूंजी के लिए किसी भी अनुसूचित बैंक, सहकारी बैंक या ग्रामीण बैंक से ऋण लेते है उनको 6 प्रतिषत ब्याज उपादान देने की भी व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त मंत्रालय द्वारा दी जा रही विपणन सुविधाओं, प्रषिक्षण कार्यक्रम, डिजाइन कार्यषाला आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
षिविर आयोजक ज्ञान पथ षिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष आई.एस. चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर ने बताया कि जिन षिल्पियों को हस्तषिल्प का काम करने के लिए कार्यषील पूंजी की आवष्यकता है उन्हें ऋण देने की व्यवस्था की जाएगी। जीएसटी के अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिन षिल्पियों का टर्न ओवर बीस लाख रू. वार्षिक से कम है, उनको जीएसटी के अंतर्गत पंजीयन कराने की आवष्यकता नहीं है। जो षिल्पी प्रदेष से बाहर जाकर अपना माल बेचते है उनको पंजीयन कराना अनिवार्य है। समस्त सहभागी षिल्पियों को सहायक निदेषक द्वारा टोल फ्री नम्बर 1800-208-4800 की जानकारी दी गई, जिससे कि षिल्पी अपनी किसी समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त कर समस्या का समाधान कर सकते हैं।

error: Content is protected !!