रोजगार माफिया पर बेस्‍ड हिंदी फिल्‍म ‘रैकेट’ 25 मई को होगी रिलीज

अमित राहुल प्रोडक्‍शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी हिंदी फिल्‍म ‘रैकेट’ 25 मई को रिलीज होगी। ये फिल्‍म उन रोजगार माफियाओं पर आधारित है, जो पैसे लेकर नौकरी लगाते हैं। उन्‍हें छात्रों की प्रतिभा से कोई मतलब नहीं होता है और वे पैसे के लिए बैंक, एसएससी से लेकर अन्‍य सभी नौकरियों में सेटिंग के जरिये नौकरियां लगवाते हैं। ये जानकारी आज सर गणेशदत्त पाटलिपुत्रा हाई स्‍कूल, पटना में संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान फिल्‍म के निर्देशक राहुल रंजन ने दी। राहुल रंजन इसी स्‍कूल के पूर्ववर्ती छात्र हैं। संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान स्‍कूल के पूर्ववर्ती छात्र दीपक जायसवाल, संजय कुमार, काटूर्निस्‍ट पवन के साथ स्‍कूल के छात्र और शिक्षक मौजूद थे, जिन्‍होंने राहुल रंजन को स्‍कूल में सम्‍मानित भी किया और उनकी फिल्‍म की सफलता की कामना की। वहीं, फिल्‍म ‘रैकेट’ का ट्रेलर भी दिखाया गया।

वहीं में संवाददाता सम्‍मेलन में राहुल रंजन ने सर गणेशदत्त पाटलिपुत्रा हाई स्‍कूल के शिक्षकों व छात्रों का आभार व्‍यक्‍त करते हुए फिल्‍म के बारे में कहा कि मेरी फिल्म रैकेट रोजगार माफिया के ऊपर बनाई गई है। फ़िल्म की कहानी आज के नई पीढ़ी के लिए रची गयी है जो कि कई सच घटना से प्रेरित है। फ़िल्म में सारे कलाकार नए हैं और थिएटर के मंझे हुए आर्टिस्ट हैं। फ़िल्म का संगीत बहुत ही अच्छा है, जो लगभग सभी लोगों को पसंद आयेगी। इसमें सूफी सांग, डांस सांग, लव सांग और सैड सांग का बाइलेंस है। तोचि रैना और कुणाल गांजावाला जैसे गायक से अपना स्वर दिया है। हमारी फिल्‍म 25 मई से पूरे भारत में रिलीज होगी। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म की कहानी उन्‍होंने खुद लिखी है और इसके निर्माता अमित कुमार हैं। संदीप कुमार, मयंक शुक्ला, विस्मय कुमार फिल्‍म में लीड रोल में नजर आयेंगे।

error: Content is protected !!